स्टारलिंक का विकल्प तैयार कर रहा रूस, अंतरिक्ष क्षेत्र में एलन मस्क का दबदबा होगा कम
स्टारलिंक पृथ्वी की निचली कक्षा में सेटेलाइट स्थापित कर उनके जरिये विश्व के सुदूर इलाकों और युद्धग्रस्त क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है। इस समय स्टारलिंक के जरिये युद्ध लड़ रही यूक्रेनी सेना को इंटरनेट सुविधा मिल रही है। रूसी एजेंसी यह कार्य देश के प्रतिभासंपन्न युवकों को साथ लेकर करेगी। एजेंसी आने वाले दिनों में अंतरिक्ष यानों को छोड़ने के क्षेत्र में क्रांति करने जा रही है।

रॉयटर, मॉस्को। रूस स्टारलिंक के मुकाबले वाली इंटरनेट सेवा तैयार कर रहा है। जल्द ही इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। अभी अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का अंतरिक्ष क्षेत्र में दबदबा है।
स्पेसएक्स के आठ हजार से ज्यादा उपग्रह
स्पेसएक्स आठ हजार से ज्यादा उपग्रहों का संचालन करती है जिनके जरिये स्टारलिंक इंटरनेट सेवा मुहैया कराता है।
रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोस्मोस के प्रमुख दिमित्री बाकानोव ने कहा है कि एजेंसी आने वाले दिनों में अंतरिक्ष यानों को छोड़ने के क्षेत्र में क्रांति करने जा रही है। रूसी एजेंसी यह कार्य देश के प्रतिभासंपन्न युवकों को साथ लेकर करेगी।
स्टारलिंक के जरिये युद्ध लड़ रही यूक्रेनी सेना
स्टारलिंक पृथ्वी की निचली कक्षा में सेटेलाइट स्थापित कर उनके जरिये विश्व के सुदूर इलाकों और युद्धग्रस्त क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है। इस समय स्टारलिंक के जरिये युद्ध लड़ रही यूक्रेनी सेना को इंटरनेट सुविधा मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।