Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंग के बीच रूस ने लागू किया पर्यटक टैक्स, पढ़ें टूरिस्ट की जेब पर पड़ेगा कितना असर

    रूस ने नए साल पर टूरिस्‍ट पर नए टैक्‍स लगाने का फैसला लिया है। नए टैक्‍स नियम आज से ही लागू कर दिए गए हैं। 1 जनवरी 2025 से होटल और अन्य आवासों में रहने वाले यात्री अपने ठहरने की लागत का 1 प्रतिशत अतिरिक्त योगदान देंगे। पर्यटक कर 2025 में 1 प्रतिशत की दर से शुरू होगा और 2027 तक धीरे-धीरे बढ़कर 3 प्रतिशत हो जाएगा।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 01 Jan 2025 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    रूस में टूरिस्ट पर लगेगा नया टैक्स (फाइल फोटो)

    एजेंसी, मॉस्को। नए साल के पहले दिन पर आज पूरे रूस में पर्यटक टैक्स लागू हो गया है। ये टैक्स रिसॉर्ट शुल्क को रिप्लेस करेगा। 1 जनवरी, 2025 से, होटल और अन्य आवासों में रहने वाले यात्री अपने ठहरने की लागत का 1 प्रतिशत अतिरिक्त योगदान देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्स को जुलाई 2024 में रूसी कर संहिता में संशोधन के हिस्से के रूप में पेश किया गया था, जिसमें 'पर्यटक कर' नामक एक नया चैप्टर जोड़ा गया था। इस अध्याय के तहत क्षेत्रीय अधिकारियों को स्थानीय शुल्क के रूप में इस टैक्स को लागू करने का अधिकार मिल गया। कई क्षेत्र, विशेष रूप से वे जो स्थापित या उभरते हुए पर्यटन उद्योगों वाले हैं, पहले ही इसे अपना चुके हैं।

    कितना बढ़ेगा पर्यटक कर?

    मौजूदा ढांचे के तहत, पर्यटक कर 2025 में 1 प्रतिशत की दर से शुरू होगा और 2027 तक धीरे-धीरे बढ़कर 3 प्रतिशत हो जाएगा। एक न्यूनतम दैनिक शुल्क के रूप में 100 रूबल (0.9 अमेरिकी डॉलर) निर्धारित किया गया है, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि एक न्यूनतम योगदान प्राप्त हो।

    हालांकि होटल और अन्य आवास प्रदाता तकनीकी रूप से टैक्सपेयर हैं, लागत को आवास की कीमत में शामिल किया जाएगा। इस प्रकार इसे पर्यटकों पर डाला जाएगा।

    इन चीजों से हटा निर्यात शुल्क

    इसके अलावा, स्थानीय मीडिया ने बताया कि रूस ने 1 जनवरी, 2025 से कोकिंग कोल, एन्थ्रेसाइट और थर्मल कोल पर निर्यात शुल्क भी आधिकारिक तौर पर हटा दिया है। 1 अक्टूबर 2023 को लागू, निर्यात शुल्क 2024 के अंत तक लागू थे। हालांकि, बाद में एन्थ्रेसाइट और थर्मल कोयले पर शुल्क 1 मई से 30 नवंबर, 2024 के बीच अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

    रूसी सरकार का फैसला

    नवंबर 2024 में, रूसी सरकार ने कोकिंग कोयले पर निर्यात शुल्क को समय से पहले हटाने का फैसला किया और कोयला इंडस्ट्री को समर्थन देने के लिए एन्थ्रेसाइट और थर्मल कोयले पर कर्तव्यों के निलंबन को बढ़ा दिया।

    यह भी पढ़ें: Russia-India Visa: रूस जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी! साल 2025 से शुरू होगी वीजा-फ्री यात्रा