Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जली हुई कारें और तबाह इमारतें... सीजफायर डील के बीच रूसी ड्रोन अटैक में सात लोगों की मौत

    रूस और यूक्रेन के बीच सीमित युद्धविराम की सहमति के बावजूद रूसी सेना ने जापोरिजिया पर 12 ड्रोन से हमला किया जिसमें 7 लोग मारे गए और 12 घायल हुए। कुल 179 ड्रोन यूक्रेन की ओर भेजे गए जिनमें से 100 को रोका गया। अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम समझौते को लेकर मतभेद बने हुए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दोनेत्स्क क्षेत्र का दौरा किया।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sat, 22 Mar 2025 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेन के जापोरिजिया पर रूसी ड्रोन हमला, जली हुई कारों और तबाह इमारतों का दृश्य।

    एपी, कीव। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि सीमित युद्ध विराम पर सहमति के बावजूद रूस ने यूक्रेनी शहर जापोरिजिया पर ड्रोन से हमला बोला जिसमें सात लोग मारे गए और 12 घायल हो गए। इसमें तीनों एक ही परिवार से थे। साथ ही देश के उत्तर और पूर्व में चार और लोग मारे गए। जापोरिजिया पर 12 ड्रोन से हमला बोला गया। हालांकि, कुल मिलाकर 179 ड्रोन यूक्रेन की ओर भेजे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव ने कहा कि शुक्रवार रात के हमले में इमारतों और कारों में आग लग गई। आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मलबे से जीवित लोगों की तलाश कर रहे थे। यूक्रेन और रूस ने बुधवार को सैद्धांतिक रूप से सीमित युद्धविराम पर सहमति जताई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे बात की थी।

    समझौते को लेकर यूक्रेन, रूस और अमेरिका में मतभेद

    तीनों पक्ष इस बात को लेकर बिल्कुल अलग-अलग नजर आए कि इस समझौते में क्या शामिल है, जबकि व्हाइट हाउस ने कहा कि ऊर्जा और बुनियादी ढांचा समझौते का हिस्सा होगा। क्रेमलिन ने घोषणा की कि समझौते में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को ज्यादा सीमित रूप से संदर्भित किया गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह रेलवे और बंदरगाहों की भी सुरक्षा करना चाहेंगे।

    यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि रूस ने शनिवार रात तक 179 ड्रोन भेजे। इनमें से 100 को रोक दिया गया और 63 अन्य संभवत: इलेक्ट्रानिक रूप से जाम हो गए। कीव और निप्रापेट्रोव्स्क क्षेत्रों के अधिकारियों ने भी रोके गए ड्रोन से गिरने वाले मलबे के कारण आग लगने की सूचना दी।

    इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके वायु रक्षा प्रणालियों ने 47 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। इस बीच, जेलेंस्की ने शनिवार को यूक्रेन के दोनेत्सक क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने पोक्रोवस्क के पास ड्रोन इकाइयों के कमांडरों से मुलाकात की।

    यह भी पढ़ें: पति के 70 घंटे काम वाले सुझाव पर क्या बोलीं सुधा मूर्ति? वर्क कल्चर और फैमिली पर दिया बेहतरीन जवाब