Russia Ukraine War: यूक्रेन के कैफे पर रूस का हमला, पांच मरे और 53 घायल; जेलेंस्की बोले- हमें एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत
यूक्रेन युद्ध में बुधवार को रूस के हवाई हमले में पांच लोग मारे गए और 53 घायल हुए। घायलों में कई हालत गंभीर है। हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बार फिर पश्चिमी देशों से अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की और बोले जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के आतंक को केवल अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम से रोका जा सकता है।

रॉयटर, कीव। करीब 29 महीने से जारी यूक्रेन युद्ध में बुधवार को रूस के हवाई हमले में पांच लोग मारे गए और 53 घायल हुए। घायलों में कई हालत गंभीर है।
जेलेंस्की ने कही ये बात
रूसी हमला दक्षिण-पूर्वी शहर निप्रो के एक कैफे में हुआ है। इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बार फिर पश्चिमी देशों से अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम और लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की मांग की है।
यूक्रेन को हथियार, गोला-बारूद और अन्य उपकरण दिए जाएंगे
जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के आतंक को केवल अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम से रोका जा सकता है, अन्यथा निर्दोष लोग मारे जाते रहेंगे। इस बीच यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को अगले वर्ष में सैन्य सहायता के लिए 43 अरब डॉलर की धनराशि स्वीकृत करने पर सहमति जता दी है। इस धनराशि से यूक्रेन को हथियार, गोला-बारूद और अन्य उपकरण दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।