'रात के अंधेरे में रूस ने ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला', जेलेंस्की का बड़ा दावा; दुनियाभर से की ये अपील
जेलेंस्की ने अपील करते हुए कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका यूरोप और दुनिया के हर व्यक्ति से कार्रवाई की उम्मीद करते हैं जो वास्तव में इन भयानक परिस्थितियों को बदलने में मदद कर सकते हैं। ताकत मायने रखती है और युद्ध केवल ताकत के जरिए ही समाप्त हो सकता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि रूस ने बुधवार की रात चेर्निहिव क्षेत्र के प्रिलुकी पर ड्रोन से हमला किया था।
कितने बच्चों की हुई मौत?
उन्होंने कहा कि इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं। जेलेंस्की ने बताया कि इस ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की पत्नी, बेटी और एक वर्षीय पोते की मौत हुई है। पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू होने के बाद यह 632वें बच्चे की मौत हुई है।
मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि रूस द्वारा हमला करना लगातार जारी है। उन्होंने कहा, "दुनियाभर से जब रूस को निंदा या दबाव नहीं मिलता है, तो वह फिर से हत्या करना जारी कर देता है।"
कहां-कहां हुए हमले?
जेलेंस्की ने बताया कि रात भर में यूक्रेन पर 103 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया। इन हमलों में डोनेट्स्क, खार्किवस ओडेसा, सुमी, चेर्निहिव, द्निप्रो और खेरसॉन क्षेत्र को निशाना बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों द्वारा किया गया एक और बड़ा हमला था। रूसी आतंकवादी जो हर रात हमारे लोगों को मारते हैं, इन पर प्रतिबंध लगाने और एक साथ दबाव डालने का एक और कारण है।
जेलेंस्की की अपील
जेलेंस्की ने अपील करते हुए कहा, "हम संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और दुनिया के हर व्यक्ति से कार्रवाई की उम्मीद करते हैं, जो वास्तव में इन भयानक परिस्थितियों को बदलने में मदद कर सकते हैं। ताकत मायने रखती है और युद्ध केवल ताकत के जरिए ही समाप्त हो सकता है।"
उन्होंने कहा कि मॉस्को पर सभी उपलब्ध साधनों से दबाव डालने की जरूरत है और धीरे-धीरे इस आक्रामकता को जारी रखने की उसकी क्षमता को छीन लिया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।