'मेरी जिंदगी तबाह कर दी', पुतिन की सीक्रेट बेटी की फिर हुई एंट्री; जानिए कौन-कौन से लगाए आरोप
व्लादिमीर पुतिन की कथित सीक्रेट बेटी एलिजावेटी क्रिवोनोगिख जिन्हें लुईजा रोजोवा के नाम से भी जाना जाता है ने खुलकर पुतिन की निंदा की है। उन्होंने टेलीग्राम चैनल पर लिखा कि पुतिन ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। लुइजा ने कहा कि दुनिया को अपना चेहरा दिखाना आजादी की बात है और इससे उन्हें याद आता है कि वे कौन हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित सीक्रेट बेटी की एक बार फिर से एंट्री हुई है। इस महिला ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है और पुतिन की निंदा करते हुए कई खुलासे किए।
22 साल की एलिजावेटी क्रिवोनोगिख, जिनको लुईजा रोजोवा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस इंसान ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। लुइजा ने लिखा, "वह आदमी जिसने लाखों लोगों की जान ले ली और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।"
'मुझे याद दिलाता है कि मैं कौन हूं?'
उन्होंने आगे कहा, "दुनिया को अपना चेहरा फिर से दिखा पाना आजादी की बात है। यह मुझे याद दिलाता है कि मैं कौन हूं और किसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।" पहले लुइजा इंस्टाग्राम पर अपना चेहरा दिखाने से बचती थीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने पूरी तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया है।
कौन हैं लुइजा?
3 मार्च, 2003 को सेंट पीटर्सबर्ग में जन्मी लुइजा के बारे में माना जाता है कि वह पुतिन और उनकी पूर्व सफाईकर्मी स्वेतलाना क्रिवोनोगिख के बीच प्रेम संबंध का नतीजा हैं। खोजी प्रोजेक्ट प्रोएक्ट ने पहली बार 2020 में इस संबंध की सूचना दी थी। लुइजा के जन्म के बाद उनकी मां की अचानक बढ़ी संपत्ति ने इस अटकल को और हवा दी कि पुतिन गुप्त रूप से उन्हें आर्थिक मदद देते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।