Move to Jagran APP

अमेरिका को भारी पड़ सकती है रूस और चीन की जुगलबंदी, नए गठजोड़ बनाने तैयारी में दोनों देश

रूस और यूक्रेन में उपजे तनाव के बीच रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन बीजिंग ओलंपिक समारोह में शिरकत करने चीन में हैं। यहां पर दोनों देशों के बीच एक बड़ी डील को अंतिम रूप दिया गया है। ये एक नया गठजोड़ भी है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Fri, 04 Feb 2022 03:19 PM (IST)Updated: Sun, 06 Feb 2022 08:09 AM (IST)
अमेरिका को भारी पड़ सकती है रूस और चीन की जुगलबंदी, नए गठजोड़ बनाने तैयारी में दोनों देश
रूस और चीन आए बेहद करीब, दोनों के बीच हुई नई डील,

नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। रूस और यूक्रेन के बीच उभरे तनाव के बाद विश्‍व में नए समीकरण बनने भी शुरू हो गए हैं। एक ओर जहां अमेरिका अपने सहयोगियों की संख्‍या बढ़ाने में लगा है तो वहीं दूसरी तरफ रूस भी इसके नए विकल्‍प खोज रहा है। यही वजह है कि अमेरिका के खिलाफ ऐसे देशों का एक नया गठजोड़ तैयार हो रहा है जो अमेरिकी विरोधी हैं। रूस और चीन से अमेरिका का अलगाव काफी पुराना है और दोनों से ही हाल के कुछ वर्षों में ये तनाव काफी बढ़ गया है। 

loksabha election banner

इस गठजोड़ को मजबूत करने की दिशा में रूस और चीन कदम और आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत बीजिंग ओलंपिक गेम्‍स समारोह का हिस्‍सा बनने गए रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के बीच एक बड़ी डील हुई है। ये डील गैस और तेल सप्‍लाई को लेकर है। आपको बता दें कि समूचे यूरोप को अधिकतर गैस और तेल की सप्‍लाई रूस से होती है। लेकिन हाल के दिनों में उभरे तनाव और अमेरिका के इसमें कूदने से हालाता लगातार बदल रहे हैं। इसकेा देखते हुए रूस अपने व्‍यापारिक साझेदारों के रूप में नए विकल्‍प तलाश रहा है।  

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर अनुराधा शिनोए का कहना है कि इस तनाव से अमेरिकी विरोधी देश एकजुट हो रहे हैं। उनके मुताबिक यूरोप रूस के बिना आगे बढ़ नहीं सकता है। यूरोप के विकास में रूस का बड़ा सहयोग है। उनका ये भी कहना है कि यदि ये तनाव अधिक समय तक चला तो इसका असर भी लंबे समय के लिए दिखाई देगा। उनका ये भी मानना है कि रूस किसी भी सूरत से कम और कमजोर नहीं है। 

आपको बता दें कि चीन जहां विश्‍व में तीसरा बड़ा गैस सप्‍लायर है वहीं वो सबसे बड़ा एनर्जी कंज्‍यूमर भी है। वहीं रूस एक बड़ा हाइड्रोकार्बन एक्‍सपोर्टर है। पुतिन ने चीन के राष्‍ट्राध्‍यक्ष से उनके देश को इसकी सप्‍लाई करने की बात कही है। समझौते के तहत रूस हर वर्ष चीन को करीब दस बिलियन क्‍यूबिक मीटर गैस की सप्‍लाई करेगा। ये सप्‍लाई सुदूर पूर्वी रूस से की जाएगी।     

रूस इस सप्‍लाई को साइबेरिया गैस पाइपलाइन से करेगा। इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। पिछले वर्ष ही रूस ने चीन को 16.5 बिलियन क्‍यूबिक मीटर गैस की सप्‍लाई चीन को की थी। इसमें से करीब 10 बिलियन क्‍यूबिक मीटर से अधिक गैस केवल साइबेरिया गैस पाइपलाइन से ही की गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.