शांति चाहिए तो नाटो में शामिल होने का सपना छोड़े यूक्रेन, डोनबास से भी पीछे हट जाए; पुतिन रखा प्रस्ताव
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से पूर्वी डोनबास क्षेत्र को पूरी तरह से छोड़ने नाटो में शामिल होने की महत्वाकांक्षाओं को त्यागने की मांग कर रहे हैं। वहीं क्रेमलिन के शीर्ष स्तरीय से जुड़े तीन सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि पुतिन कहना है कि अगर यूक्रेन शांति चाहता है तो उसको पश्चिमी सैनिकों को देश से बाहर रखना होगा।

रॉयटर, मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से पूर्वी डोनबास क्षेत्र को पूरी तरह से छोड़ने, नाटो में शामिल होने की महत्वाकांक्षाओं को त्यागने की मांग कर रहे हैं। क्रेमलिन के शीर्ष स्तरीय से जुड़े तीन सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि पुतिन कहना है कि अगर यूक्रेन शांति चाहता है तो उसको पश्चिमी सैनिकों को देश से बाहर रखना होगा।
ट्रंप से मिले पुतिन
रूसी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप से चार साल से ज्यादा समय बाद पहली रूस-अमेरिका शिखर वार्ता के लिए मुलाकात की और संवेदनशील मामलों पर चर्चा के लिए नाम न छापने का अनुरोध करने वाले सूत्रों के अनुसार, लगभग तीन घंटे की बंद बैठक में उन्होंने यूक्रेन पर समझौते की संभावनाओं पर चर्चा की।
पुतिन ने रखी है ये शर्त
वहीं, पुतिन ने शांति समझौते में जापोरिज्जिया और खेरसॉन में अग्रिम मोर्चे पर तैनाती रोकने का प्रस्ताव रखा। ट्रंप शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक चाहते हैं।
रूस के यूक्रेन के सैन्य व ऊर्जा ठिकानों पर भीषण हमले
रूस ने बुधवार-गुरुवार रात फिर से यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में यूक्रेन पर 574 ड्रोन और 40 मिसाइल दागे गए। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 22 घायल हुए हैं। रूस ने इन हमलों में यूक्रेन के सैन्य और ऊर्जा ठिकानों के साथ ही एक अमेरिकी इलेक्ट्रानिक कंपनी के कारखाने को निशाना बनाया है।
हमले में 26 घरों को भारी नुकसान हुआ
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वार्ता की टेबिल पर लाने में अमेरिका मदद करे। रूस का बड़ा हमला यूक्रेन के लवीव शहर पर हुआ। हमले में 26 घरों को भारी नुकसान हुआ है, उनमें रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन घायल हुए हैं। इसी प्रकार से निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में हुए हमले में कई व्यापारिक ठिकाने, आवास और गैस पाइपलाइन को नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।