Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Modi Russia Visit: 'मोदी के आने से पश्चिमी देशों को लग रही मिर्ची', PM की रूस यात्रा पर क्रेमलिन का आया बयान

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 08 Jul 2024 08:58 AM (IST)

    PM Modi Russia Visit पीएम मोदी तीन दिनों तक ऑस्ट्रिया और रूस की यात्रा पर रहेंगे। रूस की यात्रा समाप्त करने के बाद पीएम 9 और 10 जुलाई तक ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे। पीएम की यात्रा से पहले रूस का बयान भी सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मास्को यात्रा को लेकर रूस भी उत्साहित है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर-स्तरीय वार्ता को उसने महत्वपूर्ण बताया है।

    Hero Image
    PM Modi Russia Visit मोदी की यात्रा पर रूस का आया बयान।

    एजेंसी, मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों तक ऑस्ट्रिया और रूस (PM Modi Russia Visit) की यात्रा पर रहेंगे। रूस की यात्रा समाप्त करने के बाद, पीएम मोदी 9-10 जुलाई तक ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे। पीएम की यात्रा से पहले रूस का बयान भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की रूस यात्रा से पश्चिम को हो रही जलन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मास्को यात्रा को लेकर रूस भी उत्साहित है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर-स्तरीय वार्ता को उसने महत्वपूर्ण बताया है। पुतिन के कार्यालय क्रेमलिन ने पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर पश्चिमी देशों पर तंज भी कसा है और कहा कि इस यात्रा उन्हें जलन हो रही है।

    यूक्रेन युद्ध के बाद मोदी की पहली रूस यात्रा

    बता दें कि 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 8 से 9 जुलाई तक मास्को में रहेंगे। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से यह पीएम मोदी की पहली रूस यात्रा होगी।

    वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे दोनों नेता

    विदेश मंत्रालय ने बीते दिन कहा कि नेता दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करेंगे।

    व्यापक होगा बातचीत का एजेंडा 

    क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शनिवार को रूस के सरकारी वीजीटीआरके टेलीविजन चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मॉस्को में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम व्यापक होगा और दोनों नेता अनौपचारिक बातचीत कर सकेंगे।

    क्रेमलिन ने कहा कि एजेंडा काफी व्यापक होने वाला है। यह एक आधिकारिक यात्रा होगी और हमें उम्मीद है कि दोनों राष्ट्राध्यक्ष अनौपचारिक तरीके से भी बातचीत कर पाएंगे।