Move to Jagran APP

Gas Cylinder Blast: रूस में अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से 4 बच्चों सहित नौ लोगों की मौत, एक लापता

रूस के प्रशांत द्वीप सखालिन में एक पांच मंजिला अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा ढह गया जिसके कारण मलबे में दबने से नौ लोगों की मौत हो गई जिसमें 4 बच्चे भी शामिल थे। वहीं अभी भी एक व्यक्ति लापता है और उसकी तलाश जारी है।

By Versha SinghEdited By: Published: Sat, 19 Nov 2022 02:42 PM (IST)Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:21 PM (IST)
Gas Cylinder Blast: रूस में अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से 4 बच्चों सहित नौ लोगों की मौत, एक लापता
रूस के सुदूर पूर्व में अपार्टमेंट ब्लाक ढहने से नौ की मौत, एक लापता

मास्को, एजेंसी। रूस के प्रशांत द्वीप सखालिन में एक पांच मंजिला अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा ढह गया, जिसके कारण मलबे में दबने से नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें 4 बच्चे भी शामिल थे। वहीं अभी भी एक व्यक्ति लापता है और उसकी तलाश जारी है। इस घटना की जानकारी शनिवार को गवर्नर ने दी।

loksabha election banner

अधिकारियों ने बताया कि मास्को के समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे एक अपार्टमेंट में गैस सिलेंडर फटने के बाद तिमोवस्काय शहर में पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया।

यह भी पढ़ें- India Condemns Kabul Blast: भारत ने की अफगानिस्तान के काबुल में हुए बम विस्फोट की निंदा

वहीं, सखालिन सरकार वालेरी लिमारेंको ने टेलीग्राम पर लिखा, बचाव दल मलबे के नीचे अन्य पीड़ितों की तलाश कर रहा है। उन्होंने कहा कि इमारत में रहने वाले 33 लोगों में से कुछ लोगों का पता नहीं चल पाया है।

TASS न्यूज एजेंसी ने आपातकालीन सेवाओं के एक सूत्र के हवाले से बताया कि 20 लीटर का गैस सिलेंडर फटा था, जिसके कारण अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा गिरा गया है। वहीं, रूस की जांच समिति ने कहा कि वह आपदा के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Blast in Kabul: काबुल में गृह मंत्रालय के भीतर मस्जिद में विस्फोट; चार की मौत, नमाज अदा करने के दौरान धमाका

लिमारेंको के अनुसार, विस्फोट से प्रभावित निवासियों को अस्थायी आश्रय की पेशकश की गई है और जिन परिवारों ने अपना घर खो दिया उन्हें 500,000 रूबल (8,217 डालर) का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के रिश्तेदारों को 10 लाख रूबल (16,434 डालर) मिलने की उम्मीद है।

गैस सिलेंडर लेते समय इन बातों का रखें ख्याल

  • हमेशा गैस सिलेंडर अधिकृत विक्रेता से ही खरीदें।
  • सिलेंडर खरीदने के बाद या डिलीवरी के समय कंपनी की सील, सेफ्टी कैप को अच्छी तरह चेक कर लें
  • सिलेंडर पर कंपनी के नाम के साथ सील और कैप नहीं हैं तो सिलेंडर बिल्कुल न लें।
  • एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। डिलीवरी के समय रसीद लेना न भूलें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.