Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रनवे नहीं, जमी नदी पर उतरा सवारियों से भरा विमान; रूस में टला बड़ा विमान हादसा

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 09:44 AM (IST)

    पोलर एयरलाइंस एएन-24 याकुटिया क्षेत्र में जिर्यंका के पास कोलिमा नदी पर उतरा। हालांकि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है। अभियोजकों ने जमी हुई नदी पर विमान की तस्वीर भी शेयकर की है। इजवेस्टिया अखबार ने यात्रियों के फ्लाइट से उतरने की तस्वीर भी शेयर की। पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पायलट की त्रुटि के कारण यह घटना हुई है।

    Hero Image
    विमान में सवार सभी 30 यात्री सुरक्षित

    रायटर्स, मास्को। रूस के सुदूर पूर्व इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, परिवहन अभियोजकों ने कहा कि 30 यात्रियों को ले जा रहा सोवियत काल का एंटोनोव-24 विमान गुरुवार को पायलट की गलती के कारण रूस के सुदूर पूर्व में एक हवाई अड्डे के पास जमी हुई नदी पर उतर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायलट की चूक के कारण हुई लैंडिंग

    अभियोजकों ने कहा कि पोलर एयरलाइंस एएन-24 याकुटिया क्षेत्र में जिर्यंका के पास कोलिमा नदी पर उतरा। हालांकि, फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है। पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चालक द्वारा विमान चलाने के दौरान हुई त्रुटि के कारण यह घटना हुआ है।"

    यह भी पढ़ें: अमेरिका के मैसाचुसेट्स में भारतीय मूल के जोड़े और उनकी किशोर बेटी की मौत, घटनास्थल से बंदूक बरामद

    फ्लाइट से सुरक्षित उतरे यात्री

    अभियोजकों ने जमी हुई नदी पर विमान की तस्वीर भी शेयर की है। इजवेस्टिया अखबार ने यात्रियों के फ्लाइट से उतरने की तस्वीर भी शेयर की। वहीं, पोलर एयरलाइंस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "एएन-24 विमान जिर्यंका हवाई अड्डे के रनवे के बाहर उतरा। किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है।"

    यह भी पढ़ें: Chinese Spy Balloon: अमेरिका के ही इंटरनेट का उपयोग कर रहा था चीन का जासूसी गुब्बारा, ड्रैगन की चालबाजी का अमेरिकी अधिकारी ने किया खुलासा