Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moscow: रूसी इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान में लगी भीषण आग, बहुमंजिला इमारत से लोग कूदे, हादसे में 8 लोगों की मौत

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 10:10 PM (IST)

    रूसी इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान के आठ मंजिले भवन में लगी आग से बचने के लिए कूद गए दो लोगों समेत आठ की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बताया है कि कूदने वाले दो के अलावा छह लोगों की झुलसने से मौत हुई है। मास्को स्थित भवन काले धुएं में घिरा था और उसकी दीवारों से आग की लपटें उठ रही थीं।

    Hero Image
    रूसी इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान के आठ मंजिले भवन में लगी आग से बचने के लिए कूद गए।

    मास्को, रॉयटर्स। रूसी इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान के आठ मंजिले भवन में लगी आग से बचने के लिए कूद गए दो लोगों समेत आठ की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बताया है कि कूदने वाले दो के अलावा छह लोगों की झुलसने से मौत हुई है। मास्को स्थित भवन काले धुएं में घिरा था और उसकी दीवारों से आग की लपटें उठ रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भवन के ऊपरी मंजिलों में कुछ लोग फंस गए थे जिन्हें बचाया नहीं जा सका। सबसे ऊपर वाली मंजिल से एक व्यक्ति जान बचाने के लिए कूद गया और उसकी जान चली गई। बुरी तरह झुलस गया दूसरा व्यक्ति ऊपरी मंजिल से गिर गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी।

    comedy show banner