Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War Ceasefire: पांच बिंदुओं में जानें वो कारण जो हो सकते हैं यूक्रेन में रूस के सीजफायर करने की बड़ी वजह

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 01:26 PM (IST)

    Russia Ukraine War Ceasefire रूस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूक्रेन में चल रही लड़ाई को फिलहाल रोकने का एलान किया है। रूस ने सीजफायर का एलान करते हुए मानवीय आधार पर लोगों को निकालने में मदद करने का भी वादा किया है।

    Hero Image
    रूस ने किया यूक्रेन में सीजफायर का एलान (फोटो एएफपी)

    नई दिल्‍ली (जेएनएन)। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच रूस ने फिलहाल सीजफायर का एलान कर दिया है। इसकी अपील बार-बार भारत समेत दूसरे देश भी कर रहे थे। रूस ने कहा है कि वो यूक्रेन में फंसे लोगों को मानवीय आधार पर निकालने में मदद करेगा और कारिडोर बनाएगा। स्‍पूतनिक समाचार एजेंसी के हवाले से एएनआई ने बताया है कि रूस के रक्षा मंत्रालय स्‍थानीय समयानुसार सुबह करीब दस बजे रूस ने इस बारे में इस मामले पर अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा कि वो मारीपोल और वोलनोवाखा से वहां फंसे लोगों को निकालेगा। यहां पर उन बातों पर भी गौर करना जरूरी है जिसकी वजह से रूस को ये फैसला लेना पड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- भारत लगातार रूस पर इस बात को लेकर दबाव बना रहा था कि उसको तुरंत सीजफायर का एलान करना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस मुद्दे पर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से चर्चा भी की थी। रूस के प्रधानमंत्री से भारत ने दो टूक शब्‍दों में कहा था कि वो हमारे नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से बाहर निकालने में मदद करे। रूस ने भी कुछ दिन पहले ही इस बारे में सकारात्‍मक संकेत भी दिए थे। 

    2- यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की का बदला हुआ रुख भी इस फैसले में एक बड़ी भूमिका में रहा हो सकता है। दरअसल, उन्‍होंंने यूक्रेन को युद्ध की आग में धकेलकर उसको अकेला छोड़ने के ल‍िए नाटो को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने नाटो पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि नाटो ने ही यूक्रेन के गांवों और शहरों पर हमला करने की हरी झंडी दी थी। इससे पहले भी यूक्रेन इस बात को लेकर बयान दे चुका है कि दुनिया ने उन्‍हें अकेला छोड़ दिया। 

    3- यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने भी रूस के राष्‍ट्रपति के साथ आमने सामने बैठकर वार्ता करने की इच्‍छा जाहिर की है। उन्‍होंने एक बयान में कहा कि वो राष्‍ट्रपति पुतिन के सामने बैठकर मुद्दों को हल करना चाहते हैं। 

    4- इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि यदि रूस इस मुद्दे पर बातचीत के जरिए कुछ हल निकालना चाहेगा तो वो भी वार्ता की मेज पर आने के लिए तैयार है। अमेरिका के विदेश मंत्री की तरफ से ये बयान दिया गया था। 

    5- आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों के लोग इस जंग के बीच खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं। भारत के भी यूक्रेन में करीब 20-25 हजार लोग थे जिनमें से अधिकतर स्‍टूडेंट्स थे। इसी तरह से दूसरे देशों के भी लोग वहां पर फंसे हुए हैं। ऐसे में रूस पर भी सवाल उठ रहे हैं। यूक्रेन लगातार रूस पर आरोप लगा रहा है कि वो आम लोगों की जान ले रहा है। वहीं रूस इन आरोपों को गलत ठहरा रहा है। ऐसे में सीजफायर कर रूस अपनी छवि को दोबारा सही करने की कोशिश में लगा हो सकता है।