Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगदादी जो पूरी दुनिया में बन चुका था आतंक का पर्याय, उसकी मौत पर क्या बोले रूस-तुर्की

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 28 Oct 2019 11:28 AM (IST)

    दुनियाभर के देशों की ओर से बगदादी पर मौत के बाद प्रतिक्रया आ रही है। रूस ने इस अमेरिकी ऑपरेशन पर सवाल खड़े किए हैं।

    बगदादी जो पूरी दुनिया में बन चुका था आतंक का पर्याय, उसकी मौत पर क्या बोले रूस-तुर्की

    पेरिस, एएफपी। आईएसआईएस के आतंकी सरगना अबू बक्र अल-बगदादी जिसने पांच सालों तक इराक और सीरिया  में सामूहिक हत्याओं, बलात्कार, अपहरण और जातीय हिंसा के भयावह निशान छोड़े, आखिरकार अमेरिका ने उस आतंकी को मार गिराया है। बगदादी, पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बन चुका था। उसकी मौत पर दुनियाभर नेताओं ने पर क्या प्रतिक्रिया दी, आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. रूस को मौत पर संदेह

    रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन ने एक बयान में कहा, 'रक्षा मंत्रालय के पास इडलीब 'डी-एस्केलेशन' जोन में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को लेकर कई अनसुलझे विवरण थे, जिसने इस अमेरिकी ऑपरेशन की सफलता के बारे में कई सवाल और संदेह उठा दिए हैं। उन्होंने आगे कहा, ' 2018 सीरियाई सरकार द्वारा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अंतिम लड़ाई के लिए रूसी वायुसेना ने वहां कार्रवाई की थी।  ।

    2. तुर्की ने बताया 'टर्निंग प्वॉइंट

    तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने ट्विटर पर इस्लामिक स्टेट समूह के लिए एक अरबी ब्रीफिंग का उपयोग करते हुए कहा कि उसकी मौत आतंकवाद के खिलाफ हमारी संयुक्त लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। उन्होंने कहा कि तुर्की आतंकवाद विरोधी प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगा -जैसा कि उसने अतीत में किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक संघर्ष, गठबंधन की भावना के अनुरूप, मानवता के सभी के लिए शांति लाएगा।

    3. ईरान ने कहा, नहीं खत्म हुआ ISIS का खतरा

    ईरान ने बगदादी की मौत के बाद चेतावनी दी कि यह इस्लामिक स्टेट समूह का अंत नहीं था। ईरान सरकार के प्रवक्ता अली रबेई ने एक ट्वीट में कहा, 'बगदादी की मौत ISIS के आतंक से लड़ाई का अंत नहीं है, बल्कि ये सिर्फ एक अध्याय का अंत है। उन्होंने आगे कहा कि आईएसआईएस का आतंक अभी भी बढ़ रहा है ।