रूस के राष्ट्रपति पुतिन के कार में Blast की खबर! एक दिन पहले जेलेंस्की ने मौत की दी थी धमकी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल लिमोजिन कार के इंजन में विस्फोट से आग लग गई। घटना मॉस्को में एफएसबी मुख्यालय के पास हुई लेकिन पुतिन सुरक्षित हैं। रूसी एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं। इस घटना से कुछ दिन पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन की मौत की भविष्यवाणी की थी जिससे साजिश की आशंका भी जताई जा रही है।

जेएनएन, नई दिल्ली। रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल लिमोजिन कार में विस्फोट के बाद आग लगने की सूचना है। इस घटना में राष्ट्रपति पुतिन या उनकी कार को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
माना जा रहा है कि यह घटना भारतीय समयानुसार शनिवार रात की है। लेकिन रूस ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। लेकिन विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर इस बाबत चल रहे समाचारों और वीडियो फुटेज को नकारा भी नहीं है।
रूस के राष्ट्रपति के लिए बनाई जाती है ये कार
पता चला है कि पुतिन का काफिला जब राजधानी मॉस्को के उत्तरी भाग से होकर गुजर रहा था तभी खुफिया संगठन एफएसबी के मुख्यालय के निकट कार के इंजन वाले भाग में धमाका हुआ और आग लग गई। इस धमाके के साथ ही राष्ट्रपति का सुरक्षा तंत्र हाई अलर्ट पर आ गया और आनन-फानन में पुतिन की कार को सघन घेरे में लेकर उसे क्रेमलिन स्थित आवास पहुंचाया गया। मास्को की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इस बीच विस्फोट के बाद जलती हुई कार की आग को बुझाने के लिए आसपास के रेस्टोरेंट और बार के कर्मचारी दौड़ पड़े और फायर सर्विस के कर्मचारियों के पहुंचने तक वे प्रयास में जुटे रहे। कुछ देर में ही कार की आग को बुझा लिया गया और विस्फोट के कारण की जांच शुरू हो गई है। जिस कार में विस्फोट के बाद आग लगी वह आरस सीनेट लिमोजिन कार है।
इस कार का निर्माण खासतौर से रूस के राष्ट्रपति के इस्तेमाल के लिए किया जाता है। राष्ट्रपति के लिए कार बनाने को रूस की यह कंपनी दशकों से अधिकृत है। उसकी बनाई कार की गुणवत्ता और सुविधाओं को लेकर कभी किसी को शक नहीं रहा। इसलिए इसके इंजन में विस्फोट को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कुछ इसे साजिश का हिस्सा मान रहे हैं तो कुछ लोग कार में तकनीक खराबी के कारण हुई दुर्घटना मान रहे हैं। इन्हीं सारे पहलुओं पर रूसी सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।
जेलेंस्की ने कहा था कुछ दिन में होगी पुतिन की मौत
रूसी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल कार में विस्फोट की घटना तब हुई जब चंद रोज पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जल्द ही पुतिन के मारे जाने का बयान दिया था। जेलेंस्की ने कहा था कि पुतिन के मरने के बाद यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाएगा। इसलिए युद्ध खत्म होने के लिए अब ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इस तरह का बयान जेलेंस्की ने पहली बार दिया था और वह तब दिया था जब यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सक्रिय प्रयास कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय राजनीति में सख्त लफ्जों वाले ऐसे कटुतापूर्ण बयान दुर्लभ माने जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।