Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने कीव में की मिसाइलों की बौछार, यूरोपीय यूनियन की बिल्डिंग को भारी नुकसान

    यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस के हमले से यूरोपीय यूनियन के प्रतिनिधिमंडल भवन को नुकसान हुआ है। यूरो न्यूज के अनुसार इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। यूरोपीय यूनियन की राजदूत माथेरनोवा ने हमले की निंदा की है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी रूसी मिसाइल हमले की कड़ी आलोचना की है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    रूस ने किया कीव पर हमला, कई लोगों की मौत।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कीव में रूस की ओर से किए गए ताजा हमले में यूरोपीय यूनियन (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल भवन को भारी नुकसान हुआ है। इस बात की जानकारी यूरो न्यूज ने यूक्रेन में यूरोपीय यूनियन की राजदूत माथेरनोवा के हवाले से दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने बुधवार रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों की बौछार कर दी, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। वहीं, प्रतिनिधिमंडल भवन पर हुए हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    'हमले से भयभीत हूं'

    राजदूत कैटरीना माथेरनोवा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे शांति प्रयासों के प्रति मास्को का सच्चा जवाब बताया। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि वह इस हमले से भयभीत हैं और उन्होंने यूक्रेनी लोगों और यूरोपीय संघ के कर्मचारियों के प्रति समर्थन व्यक्त किया।

    कोस्टा ने कहा, "यूरोपीय संघ डरेगा नहीं। रूस की आक्रामकता यूक्रेन और उसके लोगों के साथ खड़े होने के हमारे संकल्प को और मजबूत करती है।" यूरोपीय विस्तार आयुक्त मार्टा कोस ने भी हमले के लिए रूस की आलोचना की और यूरोपीय संघ के कर्मचारियों और यूक्रेनवासियों के प्रति एकजुटता व्यक्त की।

    जेलेंस्की ने भी की हमले की निंदा

    इससे पहले, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के मिसाइल हमले की निंदा की थी। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "इस समय कीव में, रूसी हमले के बाद, पहले बचावकर्मी एक साधारण आवासीय इमारत का मलबा साफ कर रहे हैं। हमारे शहरों और समुदायों पर एक और बड़ा हमला। फिर से हत्याएं। दुखद रूप से, कम से कम 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उनमें से एक बच्चा है। उनके सभी परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

    इस बीच, अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने यातना निवारण संधि से यूरोपीय परिषद की वापसी की योजना बनाने के लिए रूस की आलोचना की है और कहा है कि यह प्रस्ताव मास्को की ओर से अपराध की मौन स्वीकृति है। यूक्रेनी अधिकारी लंबे समय से रूस पर युद्ध अपराधों और यूक्रेनी नागरिकों व युद्धबंदियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते रहे हैं।

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन की सेनाओं में डोनेस्क समेत कई जगह हो रही भीषण लड़ाई, ट्रंप बोले- जेलेंस्की भी मासूम नहीं