Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: शांति वार्ता के लिए पुतिन से मिलना चाहते हैं जेलेंस्की, रूस ने कहा- किसी चमत्कार की उम्मीद न करें

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच प्रस्तावित तीसरे दौर की सीधी शांति वार्ता से किसी चमत्कार की उम्मीद करने का कोई आधार नहीं है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने और युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को लेकर फिर प्रस्ताव दिया है।

    Hero Image
    शांति वार्ता के लिए पुतिन से मिलना चाहते हैं जेलेंस्की (फाइल फोटो)

    रॉयटर, मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच प्रस्तावित तीसरे दौर की सीधी शांति वार्ता से किसी चमत्कार की उम्मीद करने का कोई आधार नहीं है। क्रेमलिन ने इसके साथ ही युद्ध समाप्त करने के लिए संभावित समझौते के लिए कोई समय सीमा बताने से इनकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेलेंस्की ने पुतिन से मिलने के लिए फिर दिया है प्रस्ताव

    इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने और युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को लेकर फिर प्रस्ताव दिया है।

    क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कही ये बात

    क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों से कहा, 'चमत्कारों की श्रेणी में किसी भी प्रगति की उम्मीद करने का कोई कारण नहीं है। मौजूदा स्थिति में यह संभव नहीं है। हम अपने हितों को सुनिश्चित करने और उन कार्यों को पूरा करने का इरादा रखते हैं, जो हमने अपने लिए शुरू से निर्धारित किए हैं।'

    इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा था कि कीव ने इस सप्ताह तुर्किये में एक और दौर की शांति वार्ता के लिए मॉस्को को प्रस्ताव भेजा है। वह संघर्ष विराम के लिए वार्ता को तेज करना चाहते हैं।

    रूस ने यूक्रेनी शहरों पर की बमबारी, एक बच्चे की मौत

    इधर, रूसी बलों ने यूक्रेन के चार शहरों पर सोमवार की रात बमबारी की, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए। रूसी बलों ने इस हमले को ड्रोन और ग्लाइड बमों से अंजाम दिया।