कौन था Faisal Jatt? जिसके के लिए पाकिस्तान में हुआ दुनिया का सबसे बड़ा एनकाउंटर; 14 घंटे में चली हजारों गोलियां
Faisal Jatt Pakistan encounter पाकिस्तान में पिछले महीने हुए बड़े एनकाउंटर की गूंज दुनियाभर में सुनाई पड़ी। एनकाउंटर में फैसल जट्ट को ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ की अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में गोला-बारूद ग्रेनेड और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। आखिर ये फैसल जट्ट है कौन आइए जानते हैं...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Who was Faisal Jatt hanj पाकिस्तान में हाल ही में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसकी गूंज दुनियाभर में सुनाई पड़ी। एनकाउंटर में फैसल जट्ट को ढेर कर दिया गया। पाकिस्तान में हुए इस मुठभेड़ के बाद इंस्टाग्राम पर इसको लेकर रील्स की बाढ़ आ गई है।
एनकाउंटर (Faisal Jatt Pakistan encounter) कितना भयावह था, इस बात का पता इससे लगाया जा सकता है कि फैसल के पक्के मकान की दीवारें हजारों गोलियों से छलनी हो गई थीं। इस ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में गोला-बारूद, ग्रेनेड और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
आखिर, ये फैसल जट्ट है कौन, आइए जानते हैं...
कौन था Faisal Jatt
फैसल जट्ट कुख्यात ड्रग माफिया था और उसके खिलाफ कई वारंट भी जारी हो चुके थे। फैसल पर पाकिस्तानी एलीट फोर्स के एक अधिकारी की हत्या का भी आरोप था।
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो वायरल
दरअसल, इंस्टाग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फैसल का आखिरी क्षणों का वीडियो वायरल है। इसमें वो कह रहा है, "अगर मैं भाग गया, तो मुझे जट्ट मत कहना"। ये शब्द अब चर्चा का विषय बन गए है और लोग न्याय और इस तरह के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं।
🚨#बड़ीखबर: पाकिस्तान के हंज गांव में 14 घंटे चली भीषण मुठभेड़ में कुख्यात ड्रग माफिया सरगना फैसल जट्ट और उसके साथियों को पुलिस ने ढेर कर दिया। हजारों गोलियां दागी गईं, हेलिकॉप्टर का भी सहारा लिया गया। संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता!
— The MidPost (@the_midpost) January 4, 2025
🚁💥 #FaisalJatt #PakistanNews pic.twitter.com/RKsXTvkV4a
पाकिस्तान के गुजरात प्रांत में हुई मुठभेड़
बता दें कि ये मुठभेड़ 18 दिसंबर को पाकिस्तान के गुजरात जिले के ककराली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित हंज गांव में हुई। कुख्यात ड्रग तस्कर फैसल अपने 20 वर्षीय भतीजे सफीउर रहमान और दो साथियों के साथ मारा गया।
यह ऑपरेशन बुधवार दोपहर को शुरू हुआ और अगले दिन सुबह 7 बजे तक चला, जिसमें सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई। अपराधियों को काबू करने के लिए पुलिस के अतिरिक्त बलों और पाकिस्तान के बड़े अफसरों को हेलीकॉप्टर से ले जाना पड़ा।
फैसल जट्ट का पूरा इतिहास
फैसल जट्ट कुख्यात ड्रग डीलर था और उसका बड़ा नेटवर्क था। फैसल के राजनीतिक संबंध भी काफी ऊपर तक माने जाते थे। हालांकि, फैसल ने एक बड़ी गलती कर दी। पुलिस से एक बार मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी एलीट फोर्स के एक अधिकारी की उसने हत्या कर दी। इसके बाद से वो पाकिस्तानी फोर्स के निशाने पर आ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।