Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: कभी इमरान खान को गिफ्ट की थी लैंड क्रूजर, अब कर सकते हैं अपनी पार्टी का एलान; कौन हैं जहांगीर खान

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 03:52 PM (IST)

    जहांगीर खान तरीन को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का करीबी कहा जाता है। जहांगीर तरीन अपने नए दल का एलान कर सकते हैं। बीते कुछ महीनों में इमरान की पार्टी को कई नेता अलविदा कह चुके हैं।

    Hero Image
    Pakistan: कभी इमरान खान को गिफ्ट की थी लैंड क्रूजर

    लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान की सियासत में बीते कुछ महीनों से बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता धीरे-धीरे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का साथ छोड़ रहे हैं। कभी इमरान खान के करीबी रहे जहांगीर तरीन भी उनकी पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। कहा जा रहा है कि जहांगीर जल्द ही अलग राजनीतिक दल का एलान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई पार्टी बनाएंगे पीटीआई छोड़ने वाले नेता!

    बीते महीने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों के मुद्दे पर कुछ नेताओं ने पीटीआई छोड़ दी थी। पीटीआई छोड़ने वाले नेताओं के समूह का नेतृत्व जहांगीर कर रहे हैं। पीटीआई के 100 से अधिक दिग्गजों और विधायकों ने जहांगीर को अपना समर्थन दिया है। कहा जा रहा है कि पीटीआई के 120 से अधिक पूर्व नेता और सांसद मिलकर 'इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी' (आईपीपी) लॉन्च कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की अयोग्यता के कारण जहांगीर अपने नए दल के संरक्षक होंगे, जबकि अब्दुल अलीम खान पार्टी के अध्यक्ष होंगे।

    कौन हैं जहांगीर खान तरीन?

    पाकिस्तान में जहांगीर खान तरीन का नाम दौलतमंद राजनेताओं की लिस्ट में शुमार है। कहा जाता है कि उन्होंने इमरान खान को नई बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की थी। चर्चा ये भी थी कि जहांगीर खान इमरान खान को हर महीने लाखों रुपये दे रहे हैं। वो पीटीआई नेताओं को यात्रा के लिए निजी विमान भी देते थे।

    अमीर राजनेताओं में से एक जहांगीर तरीन

    जहांगीर खान के पास कई चीनी मिलें हैं। इसके अलावा उनके पास लगभग 80 अरब पाकिस्तानी रुपये की संपत्ति है। साल 2017 में उन्होंने सबसे अधिक टैक्स चुकाया था। इमरान खान की तरह उन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। जहांगीर और उनके बेटे पर तो केस भी दर्ज हुआ है।

    कैसे शुरू हुआ बिजनेस?

    जहांगीर के बिजनेस की शुरुआत 1981 में पेय व्यवसाय के साथ हुई थी। ये उनके परिवार का काम था। सिर्फ आठ ही सालों में उन्होंने घर के बिजनेस को काफी बढ़ा दिया। 1991 में उन्होंने रियाज बॉटलर्स (प्राइवेट) लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने इसे पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ फ्रैंचाइजी में से एक बनाया था।