Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Election पर व्हाइट हाउस ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- पारदर्शिता की है जरूरत, जनता की इच्छा का करें सम्मान

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 08:06 AM (IST)

    Pakistan Election पाकिस्तान चुनाव के नतीजे आना और पीटीआई की तरफ से चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा पाकिस्तानी लोगों की इच्छा का सम्मान करने की जरूरत है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पाकिस्तान में चुनावों से पूरी तरह अवगत हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान चुनाव पर व्हाइट हाउस ने दिया बयान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वाशिंगटन। पाकिस्तान चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएमएल एन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया गया है। वहीं पीटीआई चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान में पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आह्वान किया है और कहा है कि पाकिस्तानी लोगों की इच्छा का सम्मान करने की जरूरत है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पाकिस्तान में चुनावों से अवगत हैं।

    राष्ट्रपति बाइडन पाकिस्तान चुनाव को लेकर अच्छे से वाकिफ 

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, "राष्ट्रपति इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि पिछले हफ्ते लाखों पाकिस्तानियों ने मतदान किया है। चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में महिलाएं, धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के सदस्य और युवा मतदाता शामिल हुए थे।"

    चुनाव में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी लोगों को बधाई

    प्रेस सचिव ने कहा, "पिछले सप्ताह के चुनावों में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी लोगों को मैं बधाई देती हूं। इस चुनाव में शामिल सभी चुनाव कार्यकर्ता, नागरिक समाज के सदस्य, पत्रकार और चुनाव पर्यवेक्षक जिन्होंने पाकिस्तान के लोकतांत्रिक और चुनावी संस्थानों की रक्षा करते हुए शांति से चुनाव होने में अपना सहयोग दिया।"

    यह भी पढ़ें- Pakistan: शहबाज होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, नवाज शरीफ ने किया नामित; बेटी मरियम को बनाएंगे पंजाब का CM