Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SCO Summit: शहबाज शरीफ के साथ बैठक में पुतिन बोले- पाकिस्तान को गैस की आपूर्ति कर सकता है रूस

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 07:37 PM (IST)

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने गुरुवार को उज्बेकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बैठक की और कहा कि रूस आने वाले दिनों में पाकिस्तान को गैस की आपूर्ति कर सकता है...

    Hero Image
    पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिलते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन... REUTERS

    इस्‍लामाबाद/समरकंद, एजेंसी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने गुरुवार को उज्बेकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बैठक की। इस मौके पर पुतिन ने कहा कि रूस आने वाले दिनों में पाकिस्तान को गैस की आपूर्ति कर सकता है क्योंकि इसके लिए जरूरी बुनियादी ढांचा पहले से ही मौजूद है। पुतिन के साथ यह बैठक शहबाज शरीफ एससीओ शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के समरकंद पहुंचने के तुरंत बाद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुता‍बिक पुतिन ने कहा- यह मुद्दा रूस से पाकिस्तान को पाइपलाइन के जरिए गैस की आपूर्ति का है। पाकिस्तान को गैस की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का यह हिस्सा पहले ही बनाया जा चुका है। इसका अर्थ रूस से कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान से होकर की जाने वाली आपूर्ति से है लेकिन हमें अफगान मुद्दे को हल करना बाकी है।

    पुतिन ने आगे कहा कि बेशक ये राजनीतिक स्थिरता से जुड़ी समस्याएं हैं, लेकिन अफगान लोगों के साथ हमारे पारस्परिक रूप से अच्छे संबंध हैं। मुझे उम्मीद है कि यह समस्या भी हल हो सकती है। कुल मिलाकर, रूस और पाकिस्तान के पास अन्य बहुत ही रोचक और महत्वाकांक्षी परियोजनाएं हैं, विशेष रूप से ऊर्जा क्षेत्र में... उन्होंने पाकिस्तानी स्ट्रीम परियोजना का भी जिक्र किया जिससे तरल प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जा सकती है लेकिन इसके लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करना होगा।  

    समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हाल के वर्षों में रूस के साथ पाकिस्तान के संबंधों में मजबूती आई है और ये शीत युद्ध की शत्रुता से आगे निकल गए हैं। अमेरिका के साथ संबंधों में आई शिथिलता ने भी ने पाकिस्तान को रूस और चीन की ओर आकर्षित किया है। पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एससीओ बैठक से इतर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ भी बैठक की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।