Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: देखते ही देखते बाढ़ में बह गया पुल, चिल्‍लाते रह गए पुलिसवाले, जानें- कहांं का है पूरा मामला

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 12:28 PM (IST)

    पाकिस्‍तान में बढ़ते तापमान का असर ग्‍लेशियरों पर भी पड़ रहा है। यहां पर ग्‍लेशियर के ऊपर बनी झील ढह गई। इसकी वजह से उत्‍तरी पाकिस्‍तान में एक प्रमुख पुल टूट कर बिखर गया और पानी में बह गया।

    Hero Image
    बाढ़ में बह गया पुल, देखते रह गए पुलिसवाले

    इस्‍लामाबाद (एएफपी)। पाकिस्‍तान के उत्‍तर में आई बाढ़ से जानमाल की काफी हानि हुई है। उत्‍तरी पाकिस्‍तान में आई बाढ़ की वजह से एक पुल भी इसकी भेंट चढ़ गया है। बाढ़ के पानी के तेज बहाव के सामने इस पुल को टूट कर बहने में कुछ ही समय लगा। एएफपी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें इसको गिरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि कैसे सुर‍क्षाकर्मी लोगों को इसके प्रति चेतावनी दे रहे हैं। जिस वक्‍त ये पुल पानी में बहा उस वक्‍त वहां पर कुछ पुलिस वाले भी मौजूद थे। ये पुल कराकोरम हाइवे पर बना हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि ग्‍लेशियर पर बनी झील के पिघलने की वजह से वहां का जलस्‍तर इस कदर बढ़ा कि वो ढह गई और उसकी वजह से ये सब कुछ हुआ है। कहा जा रहा है कि इन दिनों देशभर में तापमान काफी अधिक बढ़ गया है। इसका असर ग्‍लेशियर पर भी पड़ रहा है। 

    ये पूरी घटना पाकिस्‍तान के हुंजा की है। यहां के हसनाबाद गांव में बना ये पुल बाढ़ के बहाव के सामने लाचार साबित हुआ और इसका एक हिस्‍सा देखते ही देखते गिर गया। इस पुल के दूसरे छोर पर सुरक्षाकर्मी भी खड़े थे और वो शोर मचा रहे थे। ये घटना सात मई की बताई जा रही है।     

    पाकिस्‍तान की मीडिया के मुताबिक इसको लेकर टूरिस्‍ट पुलिस गि‍लगिट बाल्टिस्‍तान ने खतरे को देखते इस रास्‍ते पर आने वाले ट्रेफिक को दूसरी तरफ डाइवर्ट किया था। हुंजा के एसपी के मुताबिक सात मई को ही ग्‍लेशियर से बर्फ का पिघलना शुरू हुआ था और देखते ही देखते इसकी रफ्तार तेज होती चली गई, जिसके बाद इसने बाढ़ की शक्‍ल इख्तियार कर ली। एसपी के मुताबिक इस पुल के ढह जाने से पर्यटकों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर आने वाले सैलानियों को गानिश और मुर्तजाबाद के रास्‍ते से आगे भेजा जा रहा है। इसके अलावा यहां पर रहने वाले कुछ परिवारों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।