'जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक शांत नहीं बैठेंगे', पाकिस्तान में कश्मीरियों पर हो रहे हमलों पर आगबबूला हुए UKPNP अध्यक्ष
पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पहले से कम हुए हैं लेकिन अभी भी इनपर विराम नहीं लगा है। ऐसे में यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष जमील मकसूद ने पीओके में कश्मीरी लोगों की न्यायेतर हत्याओं की बढ़ती संख्या की निंदा की है। उन्होंने कहा जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।

एएनआई, ब्रुसल्स। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पहले से कम हुए हैं, लेकिन अभी भी इनपर विराम नहीं लगा है। ऐसे में यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (यूकेपीएनपी) की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष जमील मकसूद ने पीओके में कश्मीरी लोगों की न्यायेतर हत्याओं की बढ़ती संख्या की निंदा की है। मकसूद ने पाकिस्तान में निर्दोष कश्मीरियों की निरंतर और बेरोकटोक हत्या की कड़ी निंदा की है।
इनमें से ताजा घटना रावलपिंडी में हुई है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की तरफ से किए गए ये जघन्य अपराध अराजकता, उत्पीड़न और मानवाधिकारों के हनन की याद दिलाते हैं जो पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रित क्षेत्रों में कश्मीरियों के साथ किया जा रहा है।
'इन घटनाओं की कोई जवाबदेही नहीं'
मकसूद के अनुसार, ये घटनाएं दिखाती हैं कि पाकिस्तान में नागरिकों की सुरक्षा करने वाली संस्थाएं ही क्रूरतापूर्ण कृत्य कर रही हैं, जिनकी कोई जवाबदेही या न्याय का सहारा नहीं है।
कानून के शासन को बनाए रखने और अपने नागरिकों, विशेषकर कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पाकिस्तानी सरकार की विफलता, न केवल अक्षमता का संकेत है, बल्कि मानवाधिकारों की जानबूझकर उपेक्षा है। मकसूद ने कहा, इस गंभीर लापरवाही ने दंडमुक्ति के माहौल को बढ़ावा दिया है, जहां कानून प्रवर्तन एजेंसियां जीवन की पवित्रता की घोर उपेक्षा के साथ काम करती हैं।
'न्याय के कटघर में लाएं लोग'
मकसूद ने कहा, मैं इस हत्या (रावलपिंडी घटना) की तत्काल और संपूर्ण जांच की मांग करता हूं और कानून प्रवर्तन के सदस्यों सहित सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। मकसूद ने कहा, पाकिस्तानी राज्य को अपनी दमनकारी रणनीति बंद करनी चाहिए और सार्थक सुधारों में संलग्न होना चाहिए जो कानून के शासन और कश्मीरियों सहित उसके सभी नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएगी UKPNP
कार्यकर्ता ने आगे दावा किया कि यूकेपीएनपी इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी और कश्मीरी लोगों के अधिकारों और सम्मान की वकालत करती रहेगी।
यूकेपीएनपी ने कहा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता, और इन बर्बर कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को अदालत में जवाबदेह नहीं ठहराया जाता, तब तक हम चुप नहीं रहेंगे।
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान सरकार ने कराया सांसद का अपहरण? विपक्षी नेता ने लगाए गंभीर आरोप; पत्नी और बेटी पहले से हैं लापता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।