पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में गोलीबारी की वारदात, दो लोगों की मौत; बलूचिस्तान में मिला हथियारों का जखीरा

पाकिस्तान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक मामला पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान शहर से सामने आया तो दूसरा मामला डेरा इस्माइल खान की दाराजांडा तहसील से सामना आया। पाकिस्तान में सांप्रदायिक और जातीय हिंसा एक नियमित मामला बन गया है।