Pakistan: कराची के कैंट रेलवे स्टेशन पर बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने इलाके को घेरा
पाकिस्तान के कराची कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दो बम मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते बमों को निष्क्रिय कर दिया नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सक ...और पढ़ें

एएनआई, कराची। पाकिस्तान के कराची कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दो बम मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते बमों को निष्क्रिय कर दिया नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जानकारी के मुताबिक, टाइम डिवाइस जैसे दिखने वाले दो बम कराची कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर पाए गए। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, एक बैग में दस से 12 किलोग्राम वजनी टाइम डिवाइस के साथ बैटरी के तार, स्विच और अन्य सामान मिला।
तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन रात 08:20 बजे पेशावर से कराची कैंट स्टेशन पहुंची और संदिग्ध बैग देखे जाने पर 09:15 बजे बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि रेंजर्स ने बमों को निष्क्रिय करने तक आसपास के इलाके को घेर लिया था।
पहले भी हो चुका है विस्फोट
पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज के अनुसार इससे पहले 16 फरवरी को क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर विस्फोट से दो यात्रियों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे। यह विस्फोट उस समय हुआ जब क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन पेशावर से आ रही थी।
सूत्रों के अनुसार, विस्फोट जाफर एक्सप्रेस के इकोनॉमी क्लास की बोगी नंबर छह में हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार विस्फोट कैसे और किसने किया इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई। घटना के तुरंत बाद, पुलिस, बचाव दल और एक बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।