Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीसरे दौर की वार्ता विफल, दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 05:58 AM (IST)

    पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान के साथ तीन दौर की वार्ता में आतंकवाद से निपटने पर कोई समझौता नहीं हो सका, जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है। सात नवंबर को इस्तांबुल में हुई तीसरे दौर की वार्ता अफगानिस्तान की धरती का आतंकवादियों द्वारा हमला करने के लिए इस्तेमाल करने संबंधी पाकिस्तान की मुख्य चिंता के समाधान पर किसी समझौते के बिना समाप्त हो गई।

    Hero Image

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीसरे दौर की वार्ता विफल (फोटो- रॉयटर)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान के साथ तीन दौर की वार्ता में आतंकवाद से निपटने पर कोई समझौता नहीं हो सका, जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है।

    सात नवंबर को इस्तांबुल में हुई तीसरे दौर की वार्ता अफगानिस्तान की धरती का आतंकवादियों द्वारा हमला करने के लिए इस्तेमाल करने संबंधी पाकिस्तान की मुख्य चिंता के समाधान पर किसी समझौते के बिना समाप्त हो गई।

    विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी से द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति के बारे में कहा कि वह संबंधों को वर्णित करने के लिए शब्दों का चयन करते समय बहुत सावधान रहेंगे। स्पष्ट रूप से वार्ता में एक गतिरोध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान बातचीत के माध्यम से द्विपक्षीय मतभेदों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान की मुख्य सुरक्षा चता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की धरती से उत्पन्न आतंकवाद नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की जान ले रहा है।