Pak Election: 'रात के अंधेरे में हुई जनादेश की चोरी', इमरान की पार्टी का दावा; मौलाना फजलुर रहमान ने भी लगाए गंभीर आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कहा कि मतदान के बाद रात के अंधेरे में जनादेश की चोरी हुई और धांधली कर उसके प्रत्याशियों को हरा दिया गया। पीटीआई के प्रवक्ता रऊफ हसन ने कहा कि जनादेश की चोरी से पाकिस्तान एक बार फिर सड़क पर आ गया है। ऊफ ने कहा कि अपराधियों का झुंड एक बार फिर सरकार बनाने के लिए साथ आ गया है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए पीएमएल-एन के प्रमुख शहबाज शरीफ के समर्थन में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (54) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (17) आ गए हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी-पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा है कि मतदान के बाद रात के अंधेरे में जनादेश की चोरी हुई और धांधली कर उसके प्रत्याशियों को हरा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि चुनाव में सबसे बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए हैं। इनमें से दो ने अब शहबाज की पार्टी-पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की सदस्यता ले ली है। मंगलवार रात अप्रत्याशित घटनाक्रम में पीएमएल-एन ने प्रधानमंत्री पद के लिए 72 वर्षीय शहबाज शरीफ का नाम आगे किया था। उससे पहले तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के नाम पर पार्टी और समर्थन देने वाले दलों में सहमति बन चुकी थी।
PMLN पर PTI ने जमकर साधा निशाना
पीटीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता रऊफ हसन ने एक्स पर कहा कि जनादेश की चोरी से पाकिस्तान एक बार फिर सड़क पर आ गया है। पीएमएल-एन के नेतृत्व में बनने वाली संघीय सरकार के बारे में रऊफ ने कहा,
अपराधियों का झुंड एक बार फिर सरकार बनाने के लिए साथ आ गया है। ये वही लोग हैं जिन्होंने देश को बर्बाद किया है और लोग जिन्हें नकार चुके हैं, लेकिन सत्ता के लिए ये एक बार फिर मिल गए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनने की संभावना, अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं शहबाज शरीफ
सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी PTI
प्रवक्ता ने कहा कि पीटीआई पूरी ताकत से इन लोगों के राष्ट्रविरोधी कार्यों का विरोध करेगी। देश को मुश्किलों से निकालने में केवल इमरान खान ही सक्षम हैं। मंगलवार को रावलपिंडी की आदियाला जेल में इमरान खान ने कहा था कि उनकी पार्टी आठ फरवरी के चुनाव परिणाम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। उन्होंने अपने जीवन में किसी भी चुनाव में इतने बड़े स्तर पर धांधली नहीं देखी और सुनी।
विदित हो कि आठ फरवरी को 265 सीटों पर हुए चुनाव में पीटीआई समर्थित प्रत्याशियों की 95 संसदीय सीटों पर जीत हुई है, लेकिन इनमें से दो अब पीएमएल-एन के साथ जा चुके हैं।
पाकिस्तान के चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, कुछ प्रक्रियाओं के बाद 22 फरवरी को नेशनल असेंबली के सदस्यों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद अगले तीन दिनों तक निर्दलीय सदस्य किसी भी दल में शामिल हो सकेंगे। इससे उस दल को 70 आरक्षित सीटों पर अपनी पसंद के व्यक्ति को नामित करने का अधिकार मिलेगा। ये आरक्षित सीटें 60 महिलाओं और 10 अल्पसंख्यकों से भरी जाएंगी। सरकार के विश्वास मत में ये नामित सदस्य भी मतदान करेंगे। नई संसद का पहला सत्र मतदान की तारीख के बाद तीन सप्ताह के भीतर अर्थात 29 फरवरी तक बुलाना अनिवार्य है।
मौलाना फजलुर रहमान ने भी कहा- धांधली हुई
कट्टरपंथी मौलाना फजलुर रहमान की पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल ने कहा है कि आठ फरवरी के चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। इसलिए वह धांधली का फायदा लेकर सरकार बनाने वाले गठबंधन में शामिल नहीं होगी और विपक्ष में बैठेगी। जमीयत ने चुनाव में नेशनल असेंबली की चार सीटें जीती हैं। मौलाना रहमान ने कहा है कि वह इन चुनाव परिणामों को अस्वीकार करते हैं। वैसे रहमान की पार्टी ने बलूचिस्तान की 51 सदस्यों वाली विधानसभा चुनाव में 11 सीटें और सिंध विधानसभा में दो सीटें जीती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।