Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Terror Attack in Pak: बलूचिस्तान के फाइव स्टार होटल में घुसे तीन आतंकी समेत 4 की मौत

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 11 May 2019 09:25 PM (IST)

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर में पर्ल कॉन्टिनेंटल फाइव स्टोर होटल में तीन आतंकियों को पुलिस ने ढेर किया। इस दौरान एक गार्ड भी मारा गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Terror Attack in Pak: बलूचिस्तान के फाइव स्टार होटल में घुसे तीन आतंकी समेत 4 की मौत

    कराची, प्रेट्र। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में स्थित ग्वादर शहर में शनिवार शाम तीन हथियारबंद आतंकियों ने पंचतारा होटल पर्ल कॉन्टिनेंटल पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते और सेना ने होटल को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। होटल का एक सुरक्षाकर्मी आतंकियों का शिकार हुआ। वन बेल्ट-वन रोड (ओबीओआर) प्रोजेक्ट के तहत चीन ग्वादर में बंदरगाह विकसित कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वादर के पुलिस थाना प्रभारी असलम बनगुलजई के अनुसार तीन हथियारबंद लोगों के होटल में घुसने की सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई। ये हथियारबंद होटल के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर भीतर घुसे। प्राथमिकता के तौर पर होटल में ठहरे विदेशी और स्थानीय मेहमानों को सुरक्षित निकाला गया, इसके बाद कार्रवाई तेज की गई।

    कोहे बातिल पहाड़ी पर स्थित इस पंचतारा होटल में ज्यादातर कारोबारी और जलमार्ग से यात्रा करने वाले लोग ठहरते हैं। इसके अतिरिक्त बंदरगाह विकसित करने के कार्य में जुड़े चीन और पाकिस्तान के उच्च अधिकारी भी होटल में ठहरते हैं।

    होटल में घुसे हथियारबंद लोग आतंकी थे, लेकिन बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान अत्यानी ने इसे आतंकी हमला बताते हुए उसकी निंदा की है। पता चला है कि हमलावर नौका पर सवार होकर ग्वादर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने होटल की ओर रुख किया।

    अशांत बलूचिस्तान में पहले भी हमले होते रहे हैं। 18 अप्रैल को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस पर हमला कर 14 लोगों को मार डाला था। मरने वालों में कई पाकिस्तानी नौसेना के जवान थे, जो ड्यूटी पूरी कर आ रहे थे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप