Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो जगहों पर हुआ आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 03:07 PM (IST)

    Pakistan Terror Attack पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दो जगहों पर आतंकी हमले हुए। ये हमले प्रांत के अलग-अलग जगहों पर हुईं। इन हमलों में दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया है। इन हमलों को देखते हुए इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ आतंकी हमला (प्रतीकात्मक फोटो)

    पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो सैनिकों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेना ने मंगलवार को कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में मारे गए कम से कम तीन लोगों में दो पाकिस्तानी पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली तहसील में सोमवार को आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ में दो सैनिकों की मौत हो गयी।

    हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी

    दूसरी घटना डेरा इस्माइल खान जिले के द्रजिंदा तहसील में तब हुई जब तेल एवं गैस कंपनी के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस घटना में कंपनी के एक वाहन चालक की मौत हो गई है और 11 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्होंने बताया कि घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

    अधिकारी के मुताबिक गोलीबारी कर फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

    यह भी पढ़ें- Pakistan News: चुनाव से पहले बढ़ी इमरान खान की मुश्किलें, अल-कादिर और तोशाखाना मामले में हुए गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- UK News: ब्रिटेन के विदेश मंत्री कैमरन से कार्यकाल के पहले ही दिन जयशंकर ने की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा