Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afghanistan vs Pakistan: अफगानिस्तान ने भी लगा दी पाकिस्तान को फटकार, चीनी कर्मचारियों के मौत मामले में दी यह नसीहत

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 08 May 2024 04:12 PM (IST)

    अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया था कि चीनी इंजीनियरों पर किए गए आत्मघाती हमले की योजना पड़ोसी देश अफगानिस्तान में बनाई गई थी। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के इस बयान को गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए वास्तविकता से दूर बताया। तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने सच्चाई से ध्यान भटकाने वाला बयान बताया।

    Hero Image
    अफगानिस्तान ने भी लगा दी पाकिस्तान को फटकार। फाइल फोटो।

    एपी, इस्लामाबाद। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया था कि चीनी इंजीनियरों पर किए गए आत्मघाती हमले की योजना पड़ोसी देश अफगानिस्तान में बनाई गई थी। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के इस बयान को गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए वास्तविकता से दूर बताया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान ने पाक के दावे को किया खारिज

    मालूम हो कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को कहा था कि चीनी इंजीनियरों पर किए गए आत्मघाती हमले की योजना पड़ोसी देश अफगानिस्तान में बनाई गई थी और आत्मघाती हमलावर भी अफगान नागरिक था। वहीं, पाकिस्तानी सेना के इस बयान पर तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला खवाराजमी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए अफगानिस्तान को दोषी ठहराना मामले की सच्चाई से ध्यान भटकाने का एक असफल प्रयास है और हम इसे दृढ़ता से खारिज करते हैं।

    अफगानिस्तान ने चीन को दिया ये आश्वासन

    उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना के कड़े सुरक्षा घेरे वाले खैबर पख्तूनख्वा में चीनी नागरिकों पर हमला पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की कमजोरी को दिखाता है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि उनके देश ने चीन को आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान में हुए चीनी नागरिकों पर हमले में अफगानिस्तान का कोई हाथ नहीं है।  

    पाकिस्तान से अफगानिस्तान आ रहे IS के सदस्य

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता खवाराजमी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती का उपयोग अफगानिस्तान के खिलाफ कर रहा है। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान को  जवाबदेह ठहराते हुए  कहा कि अफगानिस्तान के पास इस्लामिक स्टेट (IS) के सदस्यों के पाकिस्तान से अफगानिस्तान में आने के सबूत हैं।

    पाकिस्तानी सेना ने क्या कहा?

    मालूम हो कि गत मार्च में उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बांध परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले से आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन से टक्कर मार दी थी। हमले में पांच चीनी इंजीनियरों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

    पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमले की पूरी योजना अफगानिस्तान में बनाई गई थी और हमले में प्रयोग की गई कार को भी अफगानिस्तान में ही तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि चीनी इंजीनियरों पर हमले की साजिश के चार मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर फोड़ा चीनी इंजीनियरों पर हुए हमले का ठीकरा, सेना ने तालिबान सरकार को सुनाई खरी-खरी