Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, तीन लोगों की मौत; तालिबान बोला- हमें उकसाने की कोशिश हो रही है

    अफगानिस्तान के तालिबान ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर हवाई हमले का आरोप लगाया है जिसके बारे में अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने गुरुवार को बताया कि देश के दो पूर्वी प्रांतों में हुए हवाई हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई सात अन्य घायल हो गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले पर अभी तक पाकिस्तानी सरकार का कोई बयान नहीं आया है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:02 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, तीन लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

     एपी, इस्लमाबाद। अफगानिस्तान के तालिबान ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर हवाई हमले का आरोप लगाया है, जिसके बारे में अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने गुरुवार को बताया कि देश के दो पूर्वी प्रांतों में हुए हवाई हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, सात अन्य घायल हो गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काबुल में पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया

    तालिबान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात नंगरहार और खोस्त प्रांतों में हुए हमलों की निंदा की और इसे पाकिस्तान की "उकसाने वाली कार्रवाई" बताया और काबुल में पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया। वही, न तो पाकिस्तानी सरकार और न ही सेना ने कथित हमलों पर कोई टिप्पणी की।

    तालिबान पाकिस्तान में बैन

    काबुल ने पहले भी पाकिस्तान पर अफगानिस्तान में तालिबान के संदिग्ध ठिकानों पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया है। यह एक आतंकवादी समूह है जिस पर पाकिस्तान में प्रतिबंधित है और जिसे उस देश के कुछ सबसे घातक आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

    नंगरहार के शिनवारी जिले में, एक परिवार, जिसका घर मलबे में तब्दील हो गया था, इसके सदस्य मलबे में से जो कुछ भी बचा सकते थे, उसे निकालने की कोशिश कर रहे थे।

    पहला बड़ा बम मेरे घर पर गिराया- चश्मदीद

    नांगरहार के शिनवारी जिले के निवासी शाह सवार ने कहा कि उन्होंने पहला बड़ा बम मेरे घर पर गिराया। मेरा घर पूरी तरह से तबाह हो गया। उन्होंने आगे कहा, पहले मैंने एक बच्चे को मलबे से बाहर निकाला, फिर चार बच्चों और एक महिला को।