Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Syed Asim Munir: ISI प्रमुख के पद से हुए थे बर्खास्त, अब बनेंगे PAK आर्मी चीफ; जानें उनसे जुड़ी 5 रोचक बातें

    ले. जनरल सैयद आसिम मुनीर (Syed Asim Munir) पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ होंगे। आसिम मुनीर जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। वो पाकिस्तान के 17वें सेना प्रमुख होंगे। आइए जानतें हैं उनके बारे में 5 रोचक बातें।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 24 Nov 2022 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ ले. जनरल आसिम मुनीर होंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ का एलान हो गया है। ले. जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्तान के नया आर्मी चीफ बनाया जाएगा। आसिम मुनीर, जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। पाक पीएम शहबाज शरीफ ने आसिम मुनीर के नाम की घोषणा की है। आसिम मुनीर को अक्टूबर 2018 में इंटेलीजेंस चीफ नियुक्त किया गया था। मुनीर को जनरल बाजवा का पसंदीदा अफसर कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ से जुड़ी 5 अहम जानकारियों जो काफी रोचक हैं।

    1- ले. जनरल आसिम मुनीर, पाकिस्तान के 17वें सेना प्रमुख होंगे। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर वर्तमान में जनरल मुख्यालय (GHQ) में क्वार्टर मास्टर जनरल के रूप में कार्यरत हैं। इस वक्त वो सभी सैन्य इकाइयों के लिए आपूर्तियों की निगरानी कर रहे हैं।

    2- लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर ने पहले कोर कमांडर गुजरांवाला के रूप में कार्य किया और पाकिस्तान की दो सबसे प्रभावशाली खुफिया एजेंसियों - इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और सैन्य खुफिया का नेतृत्व किया है। बता दें कि आईएसआई प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर का कार्यकाल सिर्फ आठ महीने का था, जो अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल था। उन्हें साल 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था।

    3- सेना प्रमुख के शक्तिशाली पद पर उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब इमरान खान और आईएसआई के साथ टकराव की बात सामने आई है। वह जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लेंगे, जिनका पाक सेना प्रमुख के रूप में छह साल का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा।

    4- लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर भी स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित हैं। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, उन्हें मार्च 2018 में हिलाल-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया था।

    5- लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर ने मंगला में ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल (OTS) से स्नातक किया, और फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट की 23वीं बटालियन में नियुक्त हुए।

    यह भी पढ़ें: Fact Check : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर को गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी का बताकर किया जा रहा शेयर