Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POK: गुलाम जम्मू-कश्मीर में महंगाई-बेरोजगारी के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, हर समाज के लोग हुए शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 02:00 AM (IST)

    गुलाम जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे। छात्रों ने अन्याय महंगाई बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और आतंकवाद के विरोध में आवाज उठाई। छात्रों ने आवश्यक खाद्य पदार्थों खास तौर से आटे पर सब्सिडी देने की मांग की। ये मुद्दे गुलाम जम्मू-कश्मीर के लोगों को पेश आ रही आर्थिक चुनौती और असमानता से जुड़े हैं।

    Hero Image
    गुलाम जम्मू-कश्मीर में महंगाई-बेरोजगारी के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

    एएनआइ, मुजफ्फराबाद। भारी वर्षा के बावजूद गुलाम जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे। छात्रों ने अन्याय, महंगाई, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और आतंकवाद के विरोध में आवाज उठाई। छात्रों की मुख्य मांग पाकिस्तान द्वारा 1962 में किया गया वादा पूरा करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने गुलाम जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया था। छात्रों ने आवश्यक खाद्य पदार्थों, खास तौर से आटे पर सब्सिडी देने की मांग की। ये मुद्दे गुलाम जम्मू-कश्मीर के लोगों को पेश आ रही आर्थिक चुनौती और असमानता से जुड़े हैं।

    गुलाम जम्मू-कश्मीर के लोग सामूहिक आंदोलन कर रहे हैं

    छात्रों के आंदोलन को मिले व्यापक समर्थन ने उसे महत्वपूर्ण बना दिया है। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन में समाज हर क्षेत्र के लोग शामिल हुए। अपनी मांगों की तरफ ध्यान आकृष्ट करने के लिए गुलाम जम्मू-कश्मीर के लोग सामूहिक आंदोलन कर रहे हैं।