Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान की पार्टी से बात करेगी शहबाज सरकार, आंदोलन की चेतावनी के बाद फैसला; समिति का गठन

    पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ औपचारिक बात करने के लिए शहबाज शरीफ सरकार तैयार हो गई है। पीटीआई ने आंदोलन का आह्वान किया है जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। पीटीआई ने समिति गठित किए जाने का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया है। पीटीआई ने कहा कि सकारात्मक इरादे पर आधारित सार्थक बातचीत होनी चाहिए।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sun, 22 Dec 2024 11:13 PM (IST)
    Hero Image
    इमरान की पार्टी से बात करेगी शहबाज सरकार (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। शहबाज शरीफ की अगुआई वाली पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करने के लिए रविवार को एक समिति गठित कर दी।

    पीटीआई से बात करेगी सरकार

    पीटीआई ने आंदोलन का आह्वान किया है, जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। पीटीआई ने समिति गठित किए जाने का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक कदम कहा है। सरकारी बयान के अनुसार, समिति में उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार, प्रधानमंत्री के राजनीतिक सहयोगी राणा सनाउल्ला, शिक्षा मंत्री खालिद मकबूल सिद्दीकी, मंत्री अलीम खान, धार्मिक मामलों के मंत्री चौधरी सालिक हुसैन और सीनेटर इरफान सिद्दीकी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक सकारात्मक कदम

    पीटीआई के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर अली खान ने कहा, 'हम समिति गठित किए जाने को सकारात्मक कदम के रूप में देख रहे हैं। सकारात्मक इरादे पर आधारित सार्थक बातचीत होनी चाहिए।' नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने बुधवार को कहा था कि वह दोनों पक्षों की मेजबानी करने और उनकी बातचीत को सुगम बनाने के लिए तैयार हैं।

    समिति का स्वागत करते हुए उन्होंने सरकार और विपक्ष को आमंत्रित किया है। दोनों ओर की समिति को स्पीकर ने सोमवार सुबह संसद भवन के अपने चैंबर में मिलने के लिए बुलाया है।

    यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की 43 साल की भरपाई, आतंकवाद के खिलाफ मिला कुवैत का साथ; रक्षा समेत 4 अहम समझौते