Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां का पाकिस्‍तान में निधन, कैंसर से थीं पीड़‍ित

    Shah Rukh Khan Pakistani cousin Noor Jehan passes away in Peshawar बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां का पेशावर में निधन हो गया है।

    By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Tue, 28 Jan 2020 10:24 PM (IST)
    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां का पाकिस्‍तान में निधन, कैंसर से थीं पीड़‍ित

    पेशावर, पीटीआइ। Shah Rukh Khan Pakistani cousin Noor Jehan passes away in Peshawar बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां का मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में निधन हो गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नूर जहां के छोटे भाई मंसूर अहमद (Mansoor Ahmed) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया‍ कि वह कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूर जहां पेशावर के मोहल्ला शाह वली कतल (Shah Wali Qataal) इलाके में रहती थीं। यह पेशावर के कि‍स्सा ख्वानी बाजार (Qissa Khwani Bazaar) के नजदीक का इलाका है। स्‍थानीय नगर परिषद के पूर्व सदस्य और नूर जहां के पड़ोसी मियां जुल्फिकार (Mian Zulfiqar) ने भी उनके निधन की पुष्टि की है। रिपोर्टों में यह नहीं बताया गया है कि नूर जहां कितने साल की थीं। राजनीतिक रुप से सक्रिय नूर जहां जिला और नगर पार्षद रह चुकी थीं। उन्होंने 2018 के आम चुनावों में पीके-77 (assembly PK-77 seat) से नामांकन किया था। 

    नूर जहां ने 2018 के आम चुनावों में पीके-77 (assembly PK-77 seat) से नामांकन किया था। हालांकि बाद में उन्‍होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। रिपोर्ट मे कहा गया कि नूर जहां (Noor Jehan) अपने चचेरे भाई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से कम से कम दो बार मिलने आई थीं। रिपोर्टों में बताया गया है कि शाहरुख खान और नूर जहां के परिवारों के बीच काफी अच्छे रिश्‍ते हैं। अपने बचपन में शाहरूख खान भी परिजनों के साथ दो बार पेशावर अपने इन रिश्‍तेदारों से मिलने गए थे।