Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarabjit Killer Shot Dead: 'वो दोनों घर में घुसे और...' सरबजीत के किलर की कैसे हुई हत्या, चश्मदीद भाई ने बताई आंखों-देखी

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:05 AM (IST)

    Amir Sarfaraz Shot Dead सरबजीत के हत्यारे अमीर सरफराज की गोलीमारकर हत्या कर दी गई। सरफराज को लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारी। उसको गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। अमीर सरफराज (Amir Sarfaraz) लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी माना जाता था। वो लाहौर का असली डॉन के नाम से कुख्यात था।

    Hero Image
    सरबजीत सिंह की हत्या करने वाले अमीर सरफराज तांबा की अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में मौत की सजा काट रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या करने वाले अमीर सरफराज तांबा की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

    सरफराज को लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारी। उसको गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। अमीर सरफराज (Amir Sarfaraz) लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी माना जाता था। वो 'लाहौर का असली' डॉन के नाम से कुख्यात था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमीर सरफराज के भाई ने घटना को किया याद

    पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। वहीं, एफआईआर के अनुसार अमीर सरफराज के भाई जुनैद सरफराज ने कुछ जानकारी साझा की है। उसने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय वो और उनके बड़े भाई घर में मौजूद थे।

    जुनैद ने बताया कि वो ग्राउंड फ्लोर पर था, जबकि अमीर सरफराज ऊपर वाले फ्लोर पर था। रविवार दोपहर 12.40 मिनट पर दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके घर पहुंचे।

    दो शख्स घर में दाखिल हुए और...

    एक व्यक्ति ने हेलमेट पहना था। वहीं, दूसरा चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। इसके बाद एक शख्स ने अमीर सरफराज पर तीन गोलियां चलाई। इसके बाद दोनों अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान तांबा ने दम तोड़ दिया। जुनैद सरफराज ने बताया कि उसके भाई का किसी से दुश्मनी नहीं थी।

    पाकिस्तान ने जासूस का आरोप लगाकर सरबजीत को किया था गिरफ्तार 

    बता दें कि सरबजीत सिंह 30 अगस्त 1990 की शाम पर भारत पाकिस्तान सीमा पार करके पाकिस्तान चला गया था। बाद में उसे पाकिस्तान पुलिस ने इस्लामाबाद में हुए बम धमाकों के मामले में गिरफ्तार किया।

    पाकिस्तान पुलिस ने दावा किया था कि तरन तारन के गांव भिखीविंड निवासी सरबजीत सिंह भारतीय एजेंसियों का जासूस है।खूफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर अमीर सरफराज ने साल 2013 में जेल में सरबजीत की हत्या कर दी थी। 

    यह भी पढ़ें: Iran Israel Tension: ईरान और यमन ने 80 से अधिक ड्रोन और छह बैलिस्टिक मिसाइलों से किया इजरायल पर हमला, अमेरिका का दावा सभी को किया गया नष्ट