Russia-Ukraine War: युद्ध में बढ़त के लिए कीव को चाहिए उन्नत हथियार, पश्चिमी देशों से कहा- जल्द करें विचार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच कीव ने पश्चिमी देशों से सैन्य सहायता बढ़ाने पर तेजी से विचार करने का आग्रह किया। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को उन्नत बख्तरबंदों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अभी भी कड़े प्रयास करने होंगे।

कीव, रायटर्स। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 11 महीने से युद्ध चल रहा है। ऐसे में रूस के खिलाफ युद्ध में बढ़त हासिल करने के लिए यूक्रेन को बड़े टैंकों की जरूरत है और पश्चिमी देशों ने कीव को टैंक देने का वादा काफी पहले कर दिया था। इसके बावजूद टैंकों की आपूर्ति अभी तक नहीं हुई है। इसी बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के वरिष्ठ सलाहकार ने अपने सहयोगियों से सैन्य सहायता बढ़ाने के लिए तेजी से विचार करने का आग्रह किया है।
बड़ा हमला टालने की मिली नसीहत
अमेरिका ने यूक्रेन को बड़ा हमला टालने की नसीहत दी है। बता दें कि अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि जब तक कीव को उन्नत हथियारों की आपूर्ति और सैनिकों को प्रशिक्षण नहीं मिल जाता है, तब तक रूसी सेना के खिलाफ बड़ा हमला टाल दिया जाए।
मालूम हो कि जर्मनी में रामस्टीन सैन्य अड्डे में बैठक में लियोपार्ड टैंकों के निर्यात पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। हालांकि, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कहा कि यदि सहमति बनती है तो इस पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी। इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका अगले सप्ताह रूसी के खूंखार वैगनर समूह के खिलाफ अन्य प्रतिबंध लगाएगा।
यूक्रेनी सेना पोलैंड में लेगी प्रशिक्षण
जेलेंस्की ने वीडियो संबोधन में कहा कि यूक्रेन को उन्नत बख्तरबंदों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अभी भी कड़े प्रयास करने होंगे। इस बीच रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा कि भले ही पश्चिमी देशों में लियोपार्ड टैंक देने की सहमति नहीं बन पाई है, फिर भी यूक्रेनी सेना पोलैंड में इन टैंकों का प्रशिक्षण लेगी। यूक्रेन को युद्ध के साजोसामान की आपूर्ति पर नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि यूक्रेन समर्थक देशों को कीव को उन्नत हथियार भेजने के साथ-साथ पुराने हथियारों के गोला-बारूद की आपूर्ति बरकरार रखने पर भी ध्यान देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।