Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस की निंदा के लिए दबाव बनाने पर भड़के इमरान, पश्चिमी देशों पर पाक के साथ 'गुलाम' जैसा व्यवहार करने का लगाया आरोप

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 05:26 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर जमकर भड़ास निकाली। इमरान ने पश्चिमी मुल्‍कों पर पाकिस्तान के साथ गुलामों जैसा बर्ताव करने के गंभीर आरोप लगाए। जानें पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्‍या बातें कही...

    Hero Image
    पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पश्चिमी मुल्‍कों पर जमकर निशाना साधा है।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूक्रेन पर हमले के मामले में रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के निंदा प्रस्ताव में शामिल होने के लिए दबाव बनाने पर पश्चिमी देशों के राजनयिकों पर जमकर हमला बोला। इमरान ने राजनयिकों पर पाकिस्तान के साथ 'गुलाम' जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटी न्यूज के अनुसार, इमरान ने रविवार को पंजाब में आयोजित एक रैली में 22 देशों के राजनयिकों द्वारा एक मार्च को भेजे गए पत्र पर पलटवार किया, जिसमें पाकिस्तान को तटस्थता छोड़ते हुए रूसी कार्रवाई की निंदा करने वाले देशों में शामिल होने का आह्वान किया गया था। इमरान ने कहा, 'आप हमें समझते क्या हैं? क्या हम आपके गुलाम हैं कि आप जैसा कहेंगे, वैसा ही करेंगे।'

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यूरोपीय संघ के राजनयिकों से पूछा, 'क्या आपने ऐसा ही पत्र भारत को भी लिखा है, जो पाकिस्तान की तरह ही तटस्थ है।' इमरान ने दावा किया कि अफगानिस्तान में नाटो की सैन्य कार्रवाई का समर्थन करके पाकिस्तान पहले ही काफी नुकसान झेल चुका है। उन्होंने कहा, 'हम रूस के दोस्त हैं और अमेरिका के भी। हम चीन के दोस्त हैं और यूरोप के भी। हम किसी भी खेमे में नहीं हैं। इसलिए, हम यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों में हमेशा शामिल रहेंगे।'

    एएनआइ के अनुसार, विपक्षी दलों को चेतावनी देते हुए इमरान ने कहा कि अगर वे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं, तो उसका परिणाम भी भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा, 'मैं अपने रानजीतिक विरोधियों से लड़ने के लिए ही 25 साल पहले राजनीति में आया था। मैं अंतिम सांस तक लड़ूंगा और रास्ते में आने वाली हर बाधा का मुकाबला करूंगा।'

    इमरान ने इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व पीपीपी के को-चेयर आसिफ अली जरदारी पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला। उल्लेखनीय है कि भारत समेत 34 देशों के साथ पाकिस्तान भी यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा संबंधी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर मतदान से अलग रहा था। इमरान खान ने यूक्रेन पर हमले के दिन ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मास्को में मुलाकात की थी।