Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain in Pakistan: पाकिस्तान के थारपारकर, उमरकोट जिलों में हुई 'रिकॉर्ड' बारिश, तूफान में सैकड़ों घर हुए नष्ट

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 03:59 PM (IST)

    Rain in Pakistan चक्रवाती हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने शुक्रवार रात और शनिवार को थारपारकर क्षेत्र के नागरपारकर इस्लामकोट और डिप्लो तालुका में व्यापक तबाही मचाई है। बारिश में सैकड़ों घर नष्ट हो गईं जिससे हजारों लोग बेघर हो गए और बड़ी संख्या में जानवर मारे गए।

    Hero Image
    पाकिस्तान के थारपारकर, उमरकोट जिलों में हुई 'रिकॉर्ड' बारिश (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। चक्रवाती हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने शुक्रवार रात और शनिवार को थारपारकर क्षेत्र के नागरपारकर, इस्लामकोट और डिप्लो तालुका में व्यापक तबाही मचाई है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इसकी जानकारी दी है।

    डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार दिनों में, मीरपुरखास, बादिन, थारपारकर और उमरकोट जिलों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश, धूल भरी आंधी, गरज और हल्की, मध्यम और भारी बारिश हुई है। रेगिस्तानी क्षेत्र के तीन तालुकों के निवासियों ने शनिवार शाम को मीडिया को बताया कि पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश में सैकड़ों घर नष्ट हो गईं, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए और बड़ी संख्या में जानवर मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तूफान और बारिश के दौरान कुछ लोगों को आईं चोटें

    उन्होंने कहा कि तेज हवाओं ने न केवल अनगिनत पेड़ों को उखाड़ फेंका बल्कि पूरे क्षेत्र में फूस के घरों की छतें भी उड़ा दीं। कई गांवों के निवासियों ने कहा, "तूफान और बारिश के दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आईं।"

    डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि नगरपारकर में अधिकतम 270 मिमी बारिश हुई, इसके बाद मीठी (196 मिमी), डिप्लो (175 मिमी) और इस्लामकोट (143 मिमी) बारिश हुई।