Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुशरा बीबी के लीक ओडियो क्लिप से बढ़ी इमरान खान की मुश्किलें, जानें, बचाव में उतरी PTI ने दिया क्‍या जवाब

    पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पत्‍नी बुशरा बीबी के लीक हुए ओडियो टेप से पीएमएल-एन को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। वहीं बुशरा बीबी के बचाव में पीटीआई पूरी तरह से उतर आई है।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    बुशरा के लीक हुए ओडियो टेप ने बढ़ाई पीटीआई की मुश्किलें

    इस्‍लामाबाद (आनलाइन डेस्‍क)। बुशरा बीबी की लीक हुई ओडियो क्लिप ने पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधामंत्री इमरान की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। ऐसा इस वजह से हुआ है क्‍योंकि इस ओडियो टेप में बुशरा पीटीआई के सोशल मीडिया प्रमुख डाक्‍टर अर्सलान खालिद साफ शब्‍दों में अपने विरोधियों के खिलाफ एक मुहिम चलाने की बात करती सुनाई दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान का विरोधाभासी बयान 

    ये बात इसलिए बेहद खास है क्‍योंकि इमरान खान इस बात को कई बार सार्वजनिक मंच पर दोहरा चुके हैं कि बुशरा बीबी का सियासी मुद्दों में कोई दखल नहीं रहता है। हालांकि वो ये भी कहते कई बार देखे गए हैं कि वो कोई फैसला बुशरा बीबी की सलाह के बिना नहीं लेते हैं। ये दोनों ही बातें अपने आप में काफी विरोधाभासी हैं। बहरहाल, बुशरा बीबी के लीक हुए ओडियो टेप ने जहां पीएमएल-एन को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है वहीं दूसरी तरफ पीटीआई अब इस ओडियो टेप पर ही सवाल उठा रही है।

    पीटीआई नेता का ट्वीट

    एक प्रेस कांफ्रेंस में इमरान खान के चीफ आफ स्‍टाफ शहबाज गिल ने इस टेप को पहले तो झूठा बताया और फिर बाद में कहा कि इसको तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्‍होंने ये भी कहा कि उनके विरोधी इस तरह की कैंपेन केवल इमरान और बुशरा को बदनाम करने के लिए चला रहे हैं। गिल ने कहा कि यदि उन्‍होंने पीएमएल-एन के ओडियो टेप को सभी के सामने रख दिया तो वो किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। पीटीआई की इस प्रेस कांफ्रेंस में यहां तक कहा गया कि पीएमएल-एन नेता इस बात को भूल चुके हैं कि वो पूर्व में आर्मी चीफ को लेकर किस तरह के शर्मनाक बयान दे चुके हैं।

    गिल ने ओडियो टेप पर खड़े किए सवाल

    गिल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट कर कहा है कि पीटीआई इस तरह के झूठे ओडियो और वीडियो टेप से डरती नहीं है। इस तरह की चीजे पीटीआई के नेताओं के खिलाफ पहली बार नहीं की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि इस तरह के हजारों ओडियो और वीडियो टेप मौजूद हैं जिनको तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता रहा है। इनसे पार्टी डरती नहीं है।

    पीएमएल-एन नेता का ट्वीट

    इसी मसले पर पीएमएल-एन नेता ख्‍वाजा एम आसिफ ने ट्वीट कर कहा है कि पहले इमरान खान सरकार को हटाने के लिए अमेरिका को जिम्‍मेदार ठहरा रहे थे। अब ओडियो टेप को गलत बता रहे हैं। अब वो अमेरिका के आगे ही हाथ फैलाकर कह रहे हैं कि जो कहा उसको भूल जाओ और माफ कर दो। उनकी ये अपील यदि मान ली जाती है तो वो अमेरिका की वाह वाही करेंगे नहीं तो ऐसे ही सवाल उठाते रहेंगे।

    आर्मी के बिना नहीं पाकिस्‍तान

    बता दें कि दो दिन पहले ही इस्‍लामाबाद के परेड ग्राउंड में पार्टी प्रमुख इमरान खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्‍तान आर्मी के बिना जिंदा नहीं रह सकता है। उन्‍होंने ये भी कहा था कि पीएमएल-एन के नेताओं ने कई बार सेना और उसके चीफ के बारे में कई गलत बयान दिए हैं। इन्‍हें हर कोई जानता है।