Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: बलूच विरोध मार्च में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला, एक सैनिक की मौत; 16 घायल

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 29 Jul 2024 09:57 PM (IST)

    पाकिस्तान के बलोचिस्तान में आयोजित विरोध मार्च में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। इस हमले में जहां एक सैनिक की मौत हो गई तो वहीं 16 अन्य घायल हो गए। इस हमले को लेकर बलूच आंदोलन के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि अपनी मांगो को लेकर लंबे समय से अलगाववादी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

    Hero Image
    बलूच प्रदर्शनकारियों ने की सैनिकों की हत्या (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, क्वेटा। पाकिस्तान की सेना ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी शहर ग्वादर में एक मार्च में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बलों पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रवादी जातीय बलूच आंदोलन (Nationalist ethnic Baloch movement) पिछले दो दिनों से बंदरगाह शहर में प्रदर्शन कर रहा है (अपने आंदोलन के सदस्यों की रिहाई की मांग को लेकर एक राजमार्ग को अवरुद्ध कर रहा है) उनका आरोप है कि उन्हें सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया है।

    सेना ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने उन सैन्य कर्मियों पर हमला किया जो उनकी सुरक्षा के लिए तैनात थे, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई। सेना ने आगे बताया कि हिंसक प्रदर्शनकारियों द्वारा बिना उकसावे के किए गए हमलों में एक अधिकारी सहित सोलह सैनिक घायल हो गए हैं। 

    लंबे समय से अलगाववादी समूह कर रहे हैं प्रदर्शन 

    बलूच आंदोलन के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। पाकिस्तान का दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत (जहां ग्वादर स्थित है) ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है और लंबे समय से अलगाववादी समूहों द्वारा निम्न-स्तरीय विद्रोह का केंद्र रहा है। इन अलगाववादियों का कहना है कि वे इस क्षेत्र के समृद्ध खनिज संसाधनों में अधिक से अधिक हिस्सेदारी के लिए लड़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: 'युद्ध के मैदान से नहीं निकलेगा समाधान', कैसे रुकेगी रूस-यूक्रेन की जंग? जयशंकर ने बताया प्लान-B