इमरान खान की पार्टी पर प्रतिबंध के प्रस्ताव का पीपीपी करेगी समर्थन, वरिष्ठ नेता अवान ने भी छोड़ा पीटीआई का साथ
इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर प्रतिबंध को लेकर सरकार और सेना के बीच सहमति बनती नजर आ रही है। इस बीच पुलिस ने नौ मई और उसके बाद की हिंसा के सिलसिले में ...और पढ़ें

इस्लामाबाद, आईएएनएस। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध को लेकर सरकार और सेना के बीच सहमति बनती नजर आ रही है। विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने पीटीआई पर प्रतिबंध के प्रस्ताव के समर्थन का एलान किया है।
उन्होंने अपनी पार्टी के निर्णय की जानकारी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दे दी है। कहा है कि उनकी पार्टी आतंकवाद और हिंसा की समर्थक नहीं है। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पीटीआई पर प्रतिबंध पर सरकार द्वारा विचार किए जाने की जानकारी दे चुके हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेतृत्व वाली सरकार में मुख्य सहयोगी दल पीपीपी के पीटीआई पर प्रतिबंध के प्रस्ताव का समर्थन करने को तैयार होने से इमरान की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही हैं।
इमरान खान के समर्थक सेना के हवाले
इस बीच पुलिस ने नौ मई और उसके बाद की हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार 33 इमरान समर्थकों को सैन्य अदालत में ट्रायल के लिए सेना को सौंप दिया है। गृह मंत्री राणा सनाउल्ला ने बताया है कि सेना की हिरासत में दिए गए पीटीआई समर्थकों पर सैन्य ठिकानों पर हमले का आरोप है, इसलिए उन पर सैन्य अदालत में ही मुकदमा चलेगा।
Fact Check: इमरान खान व पाकिस्तान सरकार के बीच सुलह के दावे के साथ वायरल समझौता पत्र फेक
इनके अतिरिक्त पुलिस ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में शामिल हजारों लोगों को गिरफ्तार किया है, उन पर जिला अदालतों में मुकदमा चलेगा। राणा सनाउल्ला ने बताया है कि जिन 33 लोगों पर सैन्य अदालत में मुकदमा चलेगा वे संवेदनशील सैन्य ठिकानों में प्रवेश करने, वहां पर तोड़फोड़ करने और गोपनीय सूचनाओं वाले कंप्यूटर तोड़ने व उनकी चोरी के आरोपित हैं।
एक सवाल के जवाब में सनाउल्ला ने कहा कि इमरान खान पर भी सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने ही इन हमलों की साजिश रची थी। उल्लेखनीय है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान रावलपिंडी स्थित सेना के मुख्यालय, वायुसेना के अड्डे, लाहौर में कार्प्स कमांडर के आवास और सेना के अन्य ठिकानों पर हमले हुए थे।
इमरान के कोकेन लेने के सुबूत
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने इमरान खान की मानसिक दशा पर सवाल उठाया है। कहा है कि वह नशे के आदी हो चुके हैं और उसी से प्रभावित होकर निर्णय ले रहे हैं। पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री के मूत्र नमूने में अल्कोहल और कोकेन के अंश मिलने की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी उन पर नशेबाजी का आरोप लगाया था।
अवान ने भी छोड़ा इमरान का साथ
इमरान खान का साथ छोड़ने वाले नेताओं की सूची में शुक्रवार को पीटीआई के वरिष्ठ नेता फिरदौस आशिक अवान का नाम भी शामिल हो गया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के हिंसक और आतंकी कृत्यों के विरोध में पीटीआइ से इस्तीफा देने का एलान किया है। अवान ने इमरान के प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल के दौरान उनके मीडिया सहायक के रूप में भी कार्य किया था।
पाकिस्तान छोड़कर जाने का इरादा नहीं: इमरान
नो फ्लाई लिस्ट में नाम डाले जाने पर इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार की निंदा की है। कहा है कि उनका देश छोड़कर जाने का कोई इरादा नहीं है। उनकी विदेश में न कोई अचल संपत्ति है और न ही उनका वहां पर कारोबार है। वह पाकिस्तान में रहकर अपनी बात कहते रहेंगे। संकट में फंसे इमरान ने बढ़ रही महंगाई पर भी चिंता जताई है। उन्होंने एक अमेरिकी डालर के 308 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंचने पर कहा कि इससे पाकिस्तानी कारोबार और उद्योगों के बंद होने का खतरा पैदा हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।