पीएम मोदी के बयान से पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, फिर दी गीदड़ भभकी; बोला-हमें खतरा हुआ तो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे पर दिए गए आतंकवाद विरोधी सख्त चेतावनी वाले बयानों से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सुख चैन से रहने और रोटी खाने की सलाह दी वरना गोली तो है ही जैसे सख्त लहजे में चेतावनी दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बयान को नफरत फैलाने वाला बताया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान दिए बयानों से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। दरअसल पीएम मोदी ने गुजरात में एक एक सभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त चेतावनी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सीधा संदेश देते हुए कहा था कि सुख चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ... वरना मेरी गोली तो है ही।
भारत की दिशा एकदम साफ है... भारत ने विकास का पथ चुना है, शांति और समृद्धि का रास्ता चुना है। अब उनके इस बयान पर पाकिस्तान ने एतराज जताया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के बयान को नफरत फैलाना वाला बताया है।
'हम शांति चाहते हैं, हमें खतरा हुआ तो...',
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा, हम शांति चाहते हैं, लेकिन हमें खतरा हुआ तो हम उसका जवाब देंगे।
पाकिस्तान का कहना है कि पीएम मोदी ने जिस तरह से हिंसा की बात की है वह एक न्यूक्लियर ताकत रखने वाले देश को शोभा नहीं देता है। इससे क्षेत्रीय शांति को खतरा है।
पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान पहले से ही तिलमिलाया हुआ है। अब पीएम मोदी की तरफ से दिए गए बयान के बाद वो और ज्यादा घबरा गया है।
पाकिस्तान ने ये भी आरोप लगाया कि भारत सरकार इस तरह के बयान देकर जम्मू-कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों से ध्यान भटकाना चाहती है। पाकिस्तान ने खुद को शांति का समर्थक बताते हुए कहा कि वह UN मिशन में सबसे आगे रहा है और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में उसने अहम रोल प्ले किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।