Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pics: भारत के हमले में मुरीद एयरबेस पर अंडरग्राउंड सुविधा को कितना हुआ नुकसान, सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:19 AM (IST)

    भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पड़ोसी मुल्क के 11 एअरबेसों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह किया। इस बीच खुफिया शोधकर्ता डेमियन साइमन ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरें जारी की है जिसमें पाकिस्तान के मुरीद एअरबेस को पहुंचे नुकसान को भी देखा जा सकता है। मुरीद एअरबेस को पाकिस्तान का सबसे सुरक्षित एअरबेस कहा जाता है।

    Hero Image
    भारत के हमले में पाक के मुरीद एअरबेस को भी पहुंचा नुकसान (फोटो सोर्स- डेमियन साइमन एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) और फिर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हवाई हमलों की नाकाम कोशिशों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच सीजफायर जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 एअरबेस (Pakistani Air Base Damage) को निशाना बनाया था और भारत के इस हमले में पाकिस्तन का काफी नुकसान भी पहुंचा है।

    इस बीच कुछ नई हाई-रिजॉल्यूशन वाली सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के हमले में पाकिस्तान के मुरीद एअरबेस पर भी तगड़ा नुकसान हुआ है।

    बना 3 मीटर चौड़ा गड्ढा

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के मुरीद एअरबेस (Murid Air Base) को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसमें 30 मीटर की दूरी पर 3 मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया है। साथ ही मानव रहित हवाई वाहन हैंगर से सटे ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है।

    बता दें, मुरीद एअरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चकवाल जिले में स्थित है। यह जम्मू-कश्मीर में LoC से केवल 150 किलोमीटर दूर है। यह पाकिस्तान के मुख्य एअरबेसों में से एक हैं।

    दोहरी बाउंड्री के बीच सुरक्षित एअरबेस

    हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव में भारतीय सशस्त्र बलों को बड़ी जीत मिली है। इंटेल लैब से जुड़े खुफिया शोधकर्ता डेमियन साइमन के हवाले से बताया गया है कि यह हमला मुरीद एअरबेस के अंदर सबसे सुरक्षित परिसर में है। यह परिसर दो बाउंड्री, निगरानी टावरों और प्रवेश नियंत्रण से भी पूरी तरह से सेफ है।

    एंट्रेंस डोर से पता चलता है कि यह जगह खास उपकरणों के भंडारण और कर्मियों के लिए ऑपरेशन सेल्टर के तौर पर काम करती है। यह बमबारी को भी झेलने में सक्षम है। बता दें, सैन्य और बुनियादी ढांचे के विकास की निगरानी के लिए सैटेलाइट तस्वीरों के एनालिसिस के लिए डेमियन साइमन मशहूर हैं।

    क्या दिखा तस्वीरों में?

    डेमियन साइमन द्वारा जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 16 अप्रैल को पाकिस्तान के फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस मुरीद की इमारत बिना किसी नुकसान के खड़ी है। वहीं, 10 मई को हमले के बाद की तस्वीरों में भारत के हमले से हुए नुकसान को देखा जा सकता है।

    साइमन का कहना है कि छत का एक हिस्सा अंदर की ओर गिर गया है और बाहरी दीवारों पर भी नुकसान देखा जा सकता है। इससे यह साफ पता चलता है कि भारतीय हमलों में पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान हुआ है।

    'हमें बचा लीजिए', पाकिस्तानी नेता ने पीएम मोदी से लगाई गुहार; कहा- आप ही हैं आखिरी उम्मीद