Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहौर की सड़कों पर पालतू शेर ने मचाया आतंक, दो बच्चों समेत महिला पर बोला हमला; फिर ऐसे किया गया काबू

    पाकिस्तान के लाहौर में एक पालतू शेर सड़क पर निकल आया और उसने एक महिला और दो बच्चों पर हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में शेर दीवार फांदकर सड़क पर टहलते और राहगीरों पर हमला करते हुए दिख रहा है। शेर के हमले से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:29 PM (IST)
    Hero Image
    लाहौर की सड़कों पर पालतू शेर ने मचाया आतंक। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। लाहौर की सड़कों पर एक पालतू शेर का उत्पात देखने को मिला। पालतू शेर ने सड़क पर एक महिला और दो बच्चों को निशाना बनाया और उनपर हमला किया। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शेर दीवार फांदकर बाहर आता है और रात में सड़क पर टहलने लगता है। इस दौरान वह सड़क पर जा रही महिला और दो बच्चों को देखता है और उनके ऊपर छलांग लगाते हुए उन्हें जमीन पर गिरा देता है।

    शेर ने तीनों पर किया पंजे से हमला

    वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर ने महिला और दो बच्चों पर अपने पंजे से हमला किया है। इस कारण तीनों नीचे गिर गए। हालांकि, बाद में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार चला। चिकित्सकों का कहना है कि तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस दौरान शेर के मालिक घर से भागे हुए आए और जब शेर ने राहगीरों पर हमला किया तो खुश हो रहे थे।

    पुलिस ने शेर के मालिक को किया गिरफ्तार

    पुलिस का कहना है मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ संदिग्ध लोग शेर को अपने साथ लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने उन्हें 12 घंटों के भीतर ढूंढ निकाला। पुलिस ने शेर को भी जब्त कर लिया है और उसको वन्यजीव पार्क भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'पता नहीं मसूद अजहर कहां है', आतंकियों के प्रेमी बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान; बोले- शायद अफगानिस्तान में हो

    यह भी पढ़ें: रूस के साथ मिलकर पाकिस्तान बनाएगा रेल नेटवर्क, शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में बनी सहमति; सड़कों का भी बिछाएंगे जाल