Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तान में जबरन गायब किए जा रहे लोग, 2023 में बढ़ी संख्या; रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 08:58 AM (IST)

    पाकिस्तान में लोगों के लापता होने के मामले में एक रिपोर्ट सामने आई है। द डिफेंस ऑफ ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में तीन हजार से अधिक लोग जबरन गायब किए गए हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2023 में 51 लोग गायब हुए हैं। इसी के साथ ही ये संख्या बढ़कर 3120 हो गई है।

    Hero Image
    Pakistan: पाकिस्तान में जबरन गायब किए जा रहे लोग, 2023 में बढ़ी संख्या; रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा (फाइल फोटो)

    एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लोगों के लापता होने के मामले में एक रिपोर्ट सामने आई है। द डिफेंस ऑफ ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में तीन हजार से अधिक लोग जबरन गायब किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन हजार से अधिक लोग हुए गायब

    डॉन ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में 3,120 लोग जबरन गायब किए गए हैं। शनिवार को आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2023 में 51 लोग गायब हुए हैं। इसी के साथ ही ये संख्या बढ़कर 3,120 हो गई है।

    इस रिपोर्ट से पता चला कि गायब हुए लोगों के 120 परिवारों को सहायता मुहैया कराई गई है। इसके अलावा अलग-अलग कोर्ट में आठ नए मामले दायर किए गए हैं। हालांकि, एक मामले को सुलझा लिया गया है।

    कोर्ट के सामने उठाया लापता बलूच छात्रों का मुद्दा

    रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि गायब हुए लोगों के मामले में कोर्ट से आदेश भी जारी किए गए, लेकिन इसके बावजूद लोगों की बरामदगी नहीं हो पाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि NGO ने हाल ही में 69 लापता बलूच छात्रों के मामलों को हाई कोर्ट के समक्ष रखा था, जिसके बाद अदालत ने इस मामले में कड़ी टिप्पणी करते हुए सरकार को निर्देश भी दिया था।

    कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार

    वहीं, आंतरिक मंत्रालय और मानवाधिकार मंत्री ने बताया कि 22 छात्रों का पता लगाया गया है, जबकि 28 अभी भी लापता हैं। हालांकि, कोर्ट ने असंतोष व्यक्त करते हुए मामलों पर जल्द ध्यान नहीं देने पर आंतरिक मंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ संभावित कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

    यह भी पढ़ें- Pakistan: PTI कार्यकर्ता सनम जावेद की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने दो दिनों के रिमांड पर भेजा

    परिवारों को अब तक नहीं मिला मुआवजा

    इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया कि कोर्ट ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का आदेश दिया था, लेकिन कोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं किया गया और परिवारों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। बता दें कि पाकिस्तान में जबरन गायब किए जाने के लगभग 10,000 मामले दर्ज किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Pakistan Polio: पाकिस्तान में पोलियो का कहर, कराची-हैदराबाद समेत इन जिलों में मिला वायरस; स्वास्थ्य मंत्रालय का अलर्ट