Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Liaquat Hussain Death: पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट और PTI नेता आमिर लियाकत की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, इनपर बने थे कई मीम

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 04:34 PM (IST)

    Aamir Liaquat Hussain Death PTI नेता कालोनी में अपने घर पर बेहोश पाए गए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। लिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट आमिर लियाकत की मौत।

    कराची, एएनआइ। पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य और लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट आमिर लियाकत का 49 साल की ऊम्र में कराची में रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के नेता खुदाद कालोनी में अपने घर पर बेहोश पाए गए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बता दें कि सोशल मीडिया पर आमिर लियाकत से जुड़ा एक मीम भी काफी मशहूर है जिसे हर एक ने देखा होगा। उनकी तस्वीर और वीडियो को मीम्स के रूप में काफी इस्तेमाल किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे से चीख-पुकार सुनी गई

    पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया आउटलेट जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, लियाकत ने बुधवार रात को असहज महसूस किया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। लियाकत के कर्मचारी जावेद ने कहा कि गुरुवार सुबह लियाकत के कमरे से चीख-पुकार सुनी गई। कमरा अंदर से बंद था। जब दूसरे छोर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो उनके घरेलू कर्मचारियों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया।

    डाक्टरों ने कहा-अस्पताल आने से पहले हुई मौत

    बाद में, डाक्टरों ने कहा कि लियाकत की मौत हो गई थी जब उन्हें अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने आमिर लियाकत की मौत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कराची के खुदाद कालोनी में उसके घर की भी तलाशी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पूर्व ने कहा कि पुलिस उन तथ्यों को इकट्ठा करने और पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी हासिल करेगी, जिनके कारण पीटीआई नेता की मौत हुई। लियाकत की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम करने का फैसला किया है।

    बेडरूम की घेराबंदी

    पूर्वी एसएसपी के अनुसार, पुलिस ने लियाकत के घर की जांच की तो सब कुछ ठीक मिला। हालांकि सबूत इकट्ठा करने के बाद उसके बेडरूम की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए परिवार की अनुमति ले ली गई है जिसके बाद मौत के कारणों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

    ड्राइवर का बयान भी होगा दर्ज

    इसके अलावा, आमिर के ड्राइवर जावेद का भी बयान पुलिस द्वारा लिया जाएगा क्योंकि उसने ही घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया था। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लियाकत के अंतिम संस्कार के समय की घोषणा बाद में की जाएगी।