Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति की गीदड़भभकी, युद्ध हुआ तो देंगे जवाब, युवाओं को भी उकसाया

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Wed, 14 Aug 2019 04:36 PM (IST)

    भारत सरकार द्वारा अनुच्‍छेद-370 हो हटाए जाने के फैसले से पाकिस्‍तान के नेताओं में भारी बौखलाहट है। अब पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने भी भारत को गीदड़भभकी दी है।

    पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति की गीदड़भभकी, युद्ध हुआ तो देंगे जवाब, युवाओं को भी उकसाया

    इस्‍लामाबाद, एजेंसी। भारत सरकार द्वारा अनुच्‍छेद-370 हो हटाए जाने के फैसले से पाकिस्‍तान के नेताओं में भारी बौखलाहट है। पाकिस्‍तानी फौज के साथ साथ अब पड़ोसी देश के शीर्ष हुक्‍मरान भी सरेआम युद्ध और खूनखराबे की बात करने लगे हैं। अब पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने गीदड़भभकी दी है कि यदि भारत ने युद्ध किया तो खुद को बचाने के लिए हमारे पास जेहाद और मुकाबला करने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं होगा। उन्‍होंने धमकी दी कि यह युद्ध केवल दो देशों तक ही सीमित नहीं रहेगा। इसका प्रभाव पूरी दुनिया महसूस करेगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्‍ट्रपति अल्वी पाकिस्तान के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस्लामाबाद के जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में (Jinnah Convention Center) में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। उन्होंने कहा कि हम जंग नहीं चाहते हैं, लेकिन भारत यदि युद्ध करता है तो हमारे पास जेहाद और मुकाबला करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा। उन्‍होंने ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीर के लोगों के साथ खड़ा है। भारत की एकतरफा कार्रवाई के बाद हमने द्व‍िपक्षीय व्‍यापार खत्‍म कर दिया है। हमने फैसला किया है कि हम कश्‍मीर के मसले को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाएंगे। 

    कश्‍मीर में सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए चर्चित पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत ने जम्‍मू-कश्‍मीर की स्थिति में बदलाव करके शिमला समझौते का उल्‍लंघन किया है। देश के युवाओं को पाकिस्‍तान के नेताओं की कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए। इसके साथ ही अल्‍वी ने पाकिस्‍तानियों से अपील की कि वो भारत के खिलाफ पोपेगेंडा फैलाने में सोशल मीडिया के इस्‍तेमाल में कोई कोताही न बरतें। वहीं इमरान खान सरकार के रेल मंत्री शेख रशीद ने एटमी हमले की धमकी देते हुए कहा कि उनके देश ने परमाणु हथियार ईद या शब-ए-बरात के लिए नहीं रखे हैं। 

    उल्‍लेखनीय है कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अनुच्‍छेद-370 (Article 370) खत्‍म किए जाने से बेचैन पाकिस्‍तान सरकार को दुनिया का समर्थन नहीं मिल रहा है। चीन और अमेरिका ने कोई बड़ा बयान नहीं जारी करते हुए दोनों देशों को क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बरकरार रखने की नसीहत दी है। वहीं रूस के विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs of Russia) ने दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक पहल करने को कहा है। जबकि यूरोपियन यूनियन (EU) ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए बातचीत के लिए आगे आना चाहिए।