Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले एलन मस्क माफी मांगे, तब मिलेगी स्टारलिंक को मंजूरी', पाकिस्तान ने टेस्ला के मालिक को दिखाई आंख

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 05:27 PM (IST)

    एलन मस्क के बयान के खिलाफ पाकिस्तान में गुस्सा है। पाकिस्तानियों का कहना है कि हाल ही के बयान में एलन मस्क ने पाकिस्तान विरोधी प्रचार को बढ़ावा दिया ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    टेस्ला और स्टारलिंक के मालिक एलन मस्क। ( फोटो- रॉयटर्स )

    एएफपी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान अब टेस्ला के मालिक एलन मस्क को आंख दिखने लगा है। हाल ही में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने पाकिस्तान में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने का आवेदन किया। मगर अब पाकिस्तान ने मस्क के सामने माफी मांगने की शर्त रख दी। कहा कि इसके बाद स्टारलिंक को मंजूरी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क पर लगाया पाक विरोधी प्रचार का आरोप

    ब्रिटेन के ग्रूमिंग गैंग पर दिए गए एलन मस्क के बयान को पाकिस्तान ने मुद्दा बनाया है। मस्क से माफी की मांग पाकिस्तान के कुछ सासंदों ने की है। पाकिस्तानी सांसदों ने एलन मस्क पर पाक विरोधी प्रचार करने का आरोप लगाया है।

    आवेदन पर समिति ने मांगी जानकारी

    स्टारलिंक ने पाकिस्तान में लाइसेंस का आवेदन किया है। अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार पर संसद समिति ने स्टारलिंक के आवेदन का मूल्यांकन करने वाले अधिकारियों से ताजा जानकारी बैठक में हासिल की।

    बैठक में मस्क के बयान पर हुई चर्चा

    संसद समिति के अध्यक्ष पलवाशा मोहम्मद जई खान ने कहा कि कई सांसदों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलन मस्क की टिप्पणियों की निंदा की। इसे पाकिस्तान विरोधी प्रचार करार दिया। पलवाशा ने कहा कि बैठक में यह भी कहा गया कि माफी मांगने की शर्त पर स्टारलिंक को मंजूरी दी जानी चाहिए। हालांकि हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह पूर्व शर्त होनी चाहिए। मगर यह चर्चा का हिस्सा था और हम सरकार को केवल अपनी सिफारिशें दे सकते हैं।

    कीर स्टार्मर के खिलाफ मस्क ने खोला मोर्चा

    उद्योगपति एलन मस्क ने इसी महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग का मुद्दा उठाया। ग्रूमिंग गैंग के पीछे पाकिस्तानियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। पाकिस्तान के नेता इसी बात से नाराज हैं।

    ब्रिटेन के रॉदरहैम में एक गिरोह ने 16 वर्ष से कम आयु की 1,400 लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया। इन लड़कियों को नशीला पदार्थ खिलाकर शिकार बनाया गया था। 2014 में इस मामले की जांच पूरी हुई। अदालत ने बड़ी संख्या में लोगों को दोषी ठहराया। इनमें से अधिकांश दक्षिण एशियाई मूल के थे। पीड़ित सभी गोरी लड़कियां थीं।

    प्रियंका चतुर्वेदी के पोस्ट से मामले ने पकड़ा तूल

    एलन मस्क के एक्स पोस्ट पर शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था कि वे एशियाई ग्रूमिंग गिरोह नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गिरोह हैं। पाकिस्तान के लिए पूरे एशियाई लोगों को दोषी क्यों ठहराया जाए? चतुर्वेदी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा था 'सच'। बस एलन मस्क का यही सच पाकिस्तान को अखरने लगा है।

    यह भी पढ़ें: क्या है Laken Riley एक्ट, जिसे अमेरिकी कांग्रेस ने दी मंजूरी? भारतीयों पर कितना डालेगा असर?

    यह भी पढ़ें: बीच क्लास से उठा, बाहर आया और तीसरी मंजिल से कूद गया… आंध्र प्रदेश में फर्स्ट ईयर के छात्र ने किया सुसाइड