'हिसाब बराबर करने का समय आ गया', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दी युद्ध की गीदड़ भभकी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है। ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हम युद्ध की दहलीज पर खड़े हैं। समय आ गया है कि भारत से हिसाब बराबर किया जाए। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला उठा है। गुरुवार रात पाकिस्तान ने 36 ठिकानों पर 400 ड्रोन दागे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है। ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हम युद्ध की दहलीज पर खड़े हैं। समय आ गया है कि भारत से हिसाब बराबर किया जाए।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला उठा है। गुरुवार रात पाकिस्तान ने 36 ठिकानों पर 400 ड्रोन दागे। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन के हमलों को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सेना ने लाहौर, कराची सियालकोट पर भारी बमबारी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।